भिलाई नगर 1 अप्रैल 2024:- इंडस्ट्रियल एरिया के JMD इंडस्ट्रीज में भीषण आग…शाम- 7 बजे के आसपास आग की चिंगारी शुरू हुई जो बाद में भीषण आग का रूप लिया…आग की लपटे इतनी तेज थी कि किसी के पास इसे बुझाने का मौका ही नहीं मिला… दर्जनों से से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचा…रात–11 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया था
इस आगजनी की घटना में केमिकल फैक्ट्री एवं उसके बाजू की फैक्ट्री तथा एक केमिकल टैंकर जलकर पूरी तरह जल चुका है…एसपी जितेंद्र शुक्ला, एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी हरीश पाटिल समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे…एएसपी ने बताया कि आग लगने की वजह सामने नहीं आई है…थिनल बनाने वाली इस इंडस्ट्री में आग कैसे लगी है?
भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में एक JMD केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग ने केमिकल से भरे टैंकर को भी चपेट में ले लिया जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
जानकारी के मुताबिक जेएमडी केमिकल फैक्ट्री में पेंट में मिलाने वाला और अन्य कई कार्यों में उपयोग होने वाला केमिकल का स्टोर होता है। सोमवार शाम 6:30 बजे के करीब फैक्ट्री के अंदर एक केमिकल से भरा हुआ टैंकर और एक केमिकल के गेलन से लोड ट्रक खड़ा हुआ था।
ट्रक के चालक ने बताया कि अचानक कंपनी के अंदर एक कमरे से तेज आवाज आई और वहां के कर्मचारी चिल्लाने लगे। जब वो वहां पहुंचा तो उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में आग लग गई है अपना ट्रक निकाल कर भागो। इससे पहले की ट्रक चालक ट्रक को फैक्ट्री के अंदर से निकालता बगल से केमिकल लोड खड़े टैंकर में तेज विस्फोट हुआ और उससे आग का गुबार निकला। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग के गोले में बदल गई।
भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र के जीएमडी फैक्टरी में लगी भीषण आग,,,अज्ञात कारणों से लगी एजीएन केमिकल फैक्टरी में भीषण आग,,,मौके पर बीएसपी समेत जिला प्रशासन की दमकल गाड़िया आग बुझाने में लगी,,,किसी के हताहत होने की खबर नही,,,सांसद विजय बघेल, भिलाई महापौर नीरज पाल समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुचे,,,20 से अधिक दमकल गाड़िया आग बुझाने मौके पर मौजूद,,,
5 किलोमीटर दूर तक धुआ उठता दिखा,अफरा-तफरी मचा रहा
जामुल थाना अंतर्गत सोमवार की शाम इंडस्ट्रीयल एरिया में केमिकल लगी भी सब आज आगजनी की शुरुआत कहां से हुई यह कोई भी सही ढंग से नहीं बता पा रहा है इस आर्गेनिक के दौरान केमिकल फैक्ट्री क्या समीप खड़ा केमिकल टैंकर भी आंख की चपेट में आ गया
भरे एक टैंकर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसने एक केमिकल फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे इतनी दूर तक थी कि आसपास के क्षेत्र में इस आगजनी से हड़कं प मच गया। सूचना पर जामुल व अन्य थाना की पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतना विकराल रुप धारण कर चुका है कि उसे काबू में करना मुश्किल हो रहा है। दमकल की टीम लगातार कोशिश में है कि किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार एक केमिकल से भरा ट्रैंकर सिसकॉल यूनिट 2 एसीसी चौक के पास पहुंचा था। शाम 6 बजे के करीब अचानक वह एक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। तार में हुई स्पार्किंग के चलते टैंकर में आग लग गई। आग को देख टैंकर का ड्राइवर वहां से भाग खड़ा हुआ। देखते ही देखते टैंकर में भीषण आग लग गई।
उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही है। सूचना मिलते ही छावनी और जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। इससे आग टैंकर से बढ़कर उसके बगल से स्थित केमिकल फैक्ट्री में पहुंच गई। फैक्ट्री में आग लगने से विस्फोट हो रहे हैं। पुलिस ने कई किलोमीटर के एरिया को लोगों से खाली करा दिया
श्र। वहीं आग बुझाने के लिए 10 से 12 दमकल की गाड़ियां जुटी रही। आग की घटना के बाद लोगों की भीड़ भी जुट गई। कंपनी के अंदर खड़ी ट्रक सहित अन्य सामान जल कर खाक हो गई है। आगजनी से कितना नुकसान का आंकलन नहीं लगाया जा सका है। फिलहाल आग पर काबू पाया गया ।
आग लगने की सूचना पाकर तीन से चार थानों का पुलिस बल सहित एएसपी सिटी, सीएसपी छावनी, ट्रैफिक एएसपी सहित एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला भी वहां पहुंचे थे। इसके साथ ही दुर्ग सांसद, विजय बघेल, भिलाई मेयर नीरज पाल, भाजपा नेता मनीष पाण्डेय, भाजपा के भिलाई जिलाध्यक्ष महेश वर्मा, भोजराज सिन्हा, पार्षद और अन्य नेता वहां पहुंचे थे। सभी ने यहां सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया। मनीष पाण्डेय का कहना है कि जिस तरह से यहां कैमिकल व अन्य फैक्ट्री हैं उसके मुताबिक यहां आग बुझाने के पुख्ता इंतजाम भी होने चाहिए, जो कि नहीं हैं।