भिलाई नगर 7 अप्रैल 2024:- इस्पात नगरी भिलाई के दाल पुरी ए ब्लॉक क्लब हाउस में श्रीमती “नंदिता राजश्री और पिथरा” के संयुक्त तत्व धान में हस्त निर्मित कला एवं शिल्प प्रदर्शनी में भारी भीड़ उमड़ा है इस प्रदर्शनी में “मधुबनी हाथ से पेंट किए गए और हाथ से तैयार किए गए उत्पादों के लिए पसंदीदा स्थान” आम लोगों के लिए उपस्थित Dhanak एक कला एवं शिल्प (हस्तनिर्मित) प्रदर्शनी सह बिक्री स्थान क्लब हाउस, ब्लॉक-ए, तालपुरी 6 और 7 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे से रात्रि 08:30 बजे तक आम लोगों के लिए खुला है।
दिनांक 6 एवं 7 अप्रैल, शनिवार और रविवार दोपहर 12 से शाम 8.30 तक तालपुरी ए ब्लॉक क्लब हाउस में एक एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है ।
यह एग्जीबिशन सुश्री नंदिता राजश्री द्वारा ‘पिटारा’ के साथ मिलकर आयोजित किया गया है ।
अगर आप हस्त कला के मुरीद हैं तो कई रंगों को समेटे ‘धनक’ आपके ही लिए है । यहां से आप अपने घर और अपने लिए बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी/ मिथिला पेंटिंग से बने विभिन्न सामान और अन्य हैंडीक्राफ्ट खरीद सकते हैं. नंदिता राजश्री, अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक मानव संसाधन विकास भिलाई इस्पात संयंत्र की पत्नी है
श्रीमती नंदिता राजश्री ने बताया कि तालपुरी क्लब में पहली बार आयोजित प्रदर्शनी को आम लोगों का अच्छा खासा आकर्षण बना हुआ है प्रदर्शती को लेकर हमारी उम्मीद से अच्छा खासा हमें रिस्पांस देखने को मिल रहा है हमने जितना सोचा था उससे कई गुना अधिक आम लोगों का रिस्पांस हमें मिल रहा है आम लोगों के लिए किए गए हमारा प्रयास हमें सफल होता दिख रहा है मार्केट से भी काफी कम दर में यहां लोगों के लिए उत्पाद मौजूद है प्रदर्शनी का आज अंतिम दिवस है।