भिलाई नगर 14जनवरी 2023,:!12 से 14 जनवरी 2023 महात्मा गांधी कला मंदिर, भिलाई में टीम भिलाई एंथम एवम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित आचार्य पंडित बिमलेन्दु मुखर्जी को समर्पित केबीआर बिमलार्पन संगीत महोत्सव के दूसरे दिन 13 जनवरी को प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक अनोल चटर्जी और ख्याति प्राप्त सितार वादक अवनिन्द्र शिवलिकर ने शानदार प्रस्तुति दी।
शास्त्रीय गायक श्री अनोल चटर्जी ने अपने अंदाज में राग पुरिया कल्याण पर आधारित आलाप छेड़ कर दर्शकों की प्रशंसा और खूब तालियां बटोरी। इसके पश्चात फरमाइश पर उन्होंने ‘का करूं सजनी, आए ना बालम’ गीत पेश किया। श्री अनोल चटर्जी जो कवि और म्यूजिक कंपोजर भी हैं देश विदेश में अपनी गायकी के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके साथ तबलावादक के रूप में श्री कौशिक बैनर्जी तथा हारमोनियम में श्री श्रीकांत पिसे ने बखूबी संगत दिया। साथ में श्री पलाश आचार्य तथा विवेक कुमार ने तानपुरा पर साथ दिया।
आयोजन के दूसरे कड़ी में ख्याति प्राप्त सितार वादक श्री अवनिन्द्र शिवलिकर द्वारा सितार की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। उन्होंने सर्वप्रथम राग बागेश्वरी पर आधारित सितार वादन पेश किया। श्री शिवलिकर देश के विभिन्न संगीत सम्मेलन में प्रस्तुति देने के अलावा कुल 36 देशों में भी अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं। तबले पर पंडित रामदास पलसुले ने उनका बखूबी संगत किया।
केबीआर बिमलार्पन संगीत महोत्सव 2023 का आयोजन भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के अंतर्गत साउथ सेंट्रल जोन कल्चरल सेंटर, नागपुर, सेल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन में देश के नामी शास्त्रीय संगीत के कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।
आयोजन के तीसरे व अंतिम दिन सितारवादन पंडित हरविंदर शर्मा द्वारा किया जाएगा और उनके साथ श्री कौशिक बैनर्जी तबले पर संगत करेंगे। इसी क्रम में तबले पर सोलो प्रदर्शन पंडित रामदास पलसुले द्वारा और हारमोनियम में संगत श्री श्रीकांत पिसे करेंगे। संगीतोत्सव समारोह का आयोजन संध्या 6.30 से 9.30 बजे तक किया जा रहा है।