नए कप्तान के आते ही अपराध रोकने दुर्ग पुलिस में दिखी सख्ती
00 अड्डे बाजी के साथ ही खुले में शराबखोरी करने वालों पर कसा शिकंजा
00 दुपहिया में तीन सवारी और नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई तेज

भिलाई नगर 26 अप्रैल 2025:- सीनियर आईपीएस विजय अग्रवाल के दुर्ग पुलिस की कमान संभालते ही जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की कवायद तेज हो गई है। नए कप्तान के निर्देश पर पुलिस महकमे के अधिकारी और कर्मचारी अपराध के ग्राफ में गिरावट लाने के साथ ही ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। खासकर अड्डे बाजी के साथ ही खुले में शराबखोरी रोकने पुलिस की गंभीरता फिर से दिखने लगी है। ट्रेफिक की सुगमता के मद्देनजर दुपहिया वाहन में तीन सवारी और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

पुलिस कप्तान बदलने के बाद दुर्ग पुलिस में अलग कसावट देखने को मिल रही है। हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने दुर्ग जिले की कमान संभाली है। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश महकमे को दिया है। उनके निर्देशन में अड्डे बाजी रोकने संदिग्ध स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। खुले में शराबखोरी करने वालों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है। एक दिन में ही सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन कर रहे 51 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। इसके साथ ही पकड़े गए लोगों को भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी दी गई है।



पुलिस अधिकारियों की माने तो खुले में शराबखोरी पर पूरी तरह से रोक लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का निर्देश है। लिहाजा जिन जिन सार्वजनिक स्थानों पर लोग शराब पीने आते हैं, वहां सादी वर्दी में पुलिस जवानों को तैनात किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि ज्यादातर अनहोनी घटनाएं खुले में शराबखोरी के दौरान पेश आती है। एक साथ खुले में शराबखोरी करने के दौरान तात्कालिक विवाद या फिर पुरानी रंजिश हत्या जैसे अपराध का कारण बनती रही है।
इसलिए ऐसे संदिग्ध और सूनसान जगहों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के मकसद से नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है। दुपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वालों पर कार्रवाई किया जा रहा है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 464 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई किया गया है। वाहन चालक में अल्कोहल की मात्रा का पता लगाने ब्रीथ एनालाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए देर रात शहर की अलग-अलग सड़क पर चेकिंग पाइंट बनाकर कार्यवाही किया जा रहा है। सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी वाहनों के खिलाफ भी चालानी कार्यवाही तेज कर दिया गया है।
00 होटल और लॉज में की गई चेकिंग
संदिग्ध और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा भिलाई – दुर्ग के होटल और लॉज की भी चेकिंग की गई। इस दौरान ठहरे हुए लोगों का भौतिक सत्यापन किया गया। उनके दस्तावेज की जांच की गई। लॉज के रजिस्टर चेक किए गए। लॉज संचालकों को ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के वर्तमान और स्थायी पता, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बाहर से आने की वजह रजिस्टर में दर्ज करने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही होटल या लॉज में ठहरे हुए किसी व्यक्ति की गतिविधि संदेहास्पद नजर आने पर नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करने कहा गया है।








