बीएसपी के ग्रीन टाइल्स प्लांट से पेवर ब्लॉक की पहली खेप टीएसडी को भेजी

IMG-20231109-WA1297.jpg

भिलाई नगर 10 नवंबर 2023 :- बीएसपी के ग्रीन टाइल्स प्लांट से पेवर ब्लॉक की पहली खेप टीएसडी को भेजी गई सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के एलडीसीपी विभाग में रिफ्रैक्टरी मटेरियल प्लांट – 1 क्षेत्र में स्थापित ‘सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट’ में निर्मित पेवर ब्लॉक की पहली खेप को मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता द्वारा, 08 नवंबर 2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कुल 8.8 मीट्रिक टन से अधिक वजन वाले पेवर ब्लॉक की यह पहली खेप ‘सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट’ से बीएसपी के टाउन सर्विसेज डिपार्टमेंट को भेजी

गई। ज्ञात हो कि संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने 24 जून, 2023 को ग्रीन टाइल्स प्लांट का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री प्रबीर कुमार सरकार और मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और संयंत्र कर्मी उपस्थित थे।

हरित पर्यावरण पहल के तहत और 100% ठोस अपशिष्ट के उपयोग का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में यह संयंत्र का ठोस कदम है। दीर्घकालिक और शून्य कार्बन उत्सर्जन भविष्य के लक्ष्य को हासिल करने के लिए, ईंधन मुक्त प्रक्रिया के माध्यम से, ओएफ स्लैग का उपयोग करके ‘सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट’ में पेवर ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है।

श्री तापस दासगुप्ता के मार्गदर्शन में बीएसपी की एक अंतर- विभागीय टीम ने (5-12 मिमी) स्लैग से पेवर ब्लॉक बनाने के पायलट प्रोजेक्ट का अध्ययन करने के लिए, पिछले दिनों आरडीसीआईएस रांची का दौरा किया था।


scroll to top