भिलाई नगर 10 जून 2025:- सुकमा के कोंटा में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे को दुर्ग पुलिस परिवार ने दी श्रद्धांजलि,

रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई दुर्ग शहर सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण अभिषेक झा सहित तमाम सर्कल के सीएसपी और टीआई और पुलिसकर्मीयो ने भी दी श्रद्धांजलि,दुर्ग जिले के पाटन में बतौर एसडीओपी अपनी सेवा दे चुके है शहीद आकाश राव गिरपुन्जे.











