विधानसभा निर्वाचन-2023जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह.. महिलाओं सहित सभी वर्गों में दिखा भारी उत्साह… फर्स्ट टाइम वोटर ने किया आदर्श मतदान केंद्र में मतदान….जिला कार्यालय के सभाकक्ष से वेबकास्टिंग कंट्रोल 743 मतदान केंद्रों में रखी गई नजर

IMG_20231117_233800.jpg

दुर्ग /भिलाईनगर/रायपुर 17 नवम्बर 2023:- छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया है। पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रदेश के शेष बचे 70 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग जारी थी, जो शाम पांच बजे आकर थमी। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ के सभी 70 सीटों में औसत मतदान करीब 68.15 रहा | हालांकि इन आंकड़ों में फेरबदल की पूरी संभावना है

विधानसभा वार मतदान की करें तो सबसे ज्यादा वोटिंग कुरुद में दर्ज की गई है। यहां 82.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, वही रायपुर दक्षिण में सबसे कम 52.11 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। बताया गया है कि वोटिंग के दौरान प्रदेश में 1 से 2 प्रतिशत ईवीएम – कंट्रोल यूनिट तकनीकी खराबी की वजह से बदलने पड़े जबकि 349 वीवीपैट भी बदले गए।

विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत आज दुर्ग जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान के प्रति शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का भारी उत्साह देखा गया। वे स्वस्फुर्त मतदान हेतु मतदान केन्द्रों में पहुंचे एक ओर जहां नये युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति ललक थी, वहीं वृद्धजन एवं महिलाएं भी पीछे नहीं थीं। शहरी क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। पुलिस अधिकारी, फोर्स लगातार गश्त कर रहे थे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान दलों को पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतर सुरक्षा मुहैय्या कराई गई थी।


जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रारंभिक संकलित जानकारी अनुसार जिले में 65.07 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया गया है। अंतिम समाचार लिखते तक जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अंतिम जानकारी संकलित की जा रही है। जिले में विधानसभा क्षेत्र 62-पाटन में 75.54 प्रतिशत, 63-दुर्ग ग्रामीण में 69.00 प्रतिशत, 64-दुर्ग शहर में 62.80 प्रतिशत, 65-भिलाई नगर में 63.54, 66-वैशालीनगर में 53.00 प्रतिशत तथा 67 अहिवारा में 67.77 अंतिम 5 बजे तक की स्थिति में प्रतिशत प्राप्त हुई है। अंतिम रूप से मतदान का प्रतिशत सभी मतदान केन्द्रों से मतदान संकलित होने पर अधिकृत रूप से जारी किया जा सकेगा। मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदाताओं ने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुऐ अपना निर्णय ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही. पैट में दर्ज किया।

जिले के महिलाओं सहित सभी वर्गो में दिखा भारी उत्साह

विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत महिलाओं का मतदान के प्रति जागरूकता एवं उत्साह देखने को मिला। मतदान केन्द्र क्रमांक 146 स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम जे.आर.डी. हायर सेकेण्डरी स्कूल में महिलाएं उत्साह के साथ मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी दी। जिले के फर्स्ट टाइम युवा मतदाताओं सहित बुजुर्ग, महिला सभी वर्ग के मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा। मताधिकार उपयोग करने हेतु मतदान केन्द्र 146 में उपस्थित होकर अपने मताधिकार का उपयोग किये।

फर्स्ट टाइम वोटर ने किया आदर्श मतदान केन्द्र में मतदान

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 64-दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 129 में अपनी माता के साथ पहंुची फर्स्ट टाइम वोटर कुमारी साधना ने आदर्श मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदान किया। कुमारी साधना पहली बार अपनी मताधिकार का प्रयोग करने पर काफी उत्साहित दिखी और अपनी खुशी जाहिर की और अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए सेल्फी पाईंट में जाकर अपनी माता के साथ सेल्फी ली।

कलेक्टर एवं एसएसपी ने किया मतदा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने आज सवेरे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीण सपत्निक डॉ. कल्पना जोसेफ पॉलीटेक्निक कॉलेज पहंुचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर मतदान देने के बाद सेल्फी जोन में जाकर पत्नी के साथ सेल्फी ली। साथ ही एसएसपी ने भी सेल्फी जोन में सेल्फी ली। इसके साथ ही जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों के अवलोकन एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सपत्निक उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

कमिश्नर ने किया मतदान

संभागायुक्त श्री जनक प्रसाद पाठक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे एवं पूर्व दुर्ग एसपी श्री शलभ सिन्हा सपत्निक पॉलिटेक्निक कॉलेज दुर्ग में मतदान किया। मतदान देने के बाद सेल्फी जोन में जाकर सेल्फी ली। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

जिला कार्यालय के सभाकक्ष से वेबकास्टिंग कंट्रोल 743 मतदान केंद्रों में रखी गई नजर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मतदान दिवस वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम बनाया गया। जिसमें जिले से 22 कर्मचारीयों की ड्युटी लगाई गई। जिससे जिले में हो रहे मतदान व मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही थी। यह कार्य सुबह 5 बजे से प्रारंभ किया गया जो मतदान कार्य समाप्ति तक निरंतर की गई। चिप्स की निदेशक श्रुति अग्रवाल ने बताया कि जिले के कुल 743 मतदान केंद्रों में निगरानी की गई।

जीपीएस सिस्टम के माध्यम से इवीएम मशीन की ट्रेकिंग की गई तथा बसों के मार्गों की जानकारी भी ली गई। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। जिसमें पाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए मुकेश कोठारी मोबाइल नं. 7999597069 के अंतर्गत 123 मतदान केंद्र, दुर्ग ग्रामीण के लिए शैलेष भगत 8959931620 के अंतर्गत 114 मतदान केंद्र, दुर्ग शहर के लिए ख्याति नेताम 7828680451 के अंतर्गत 109 मतदान केंद्र, भिलाई नगर पवन ठाकुर मोबाइल नंबर 9669592483 के अंतर्गत 84 मतदान केंद्र, वैशाली नगर लवकेश धु्रव मोबाइल नंबर 9907339864 के अंतर्गत 123 मतदान केंद्र,

अहिवारा पंचराम सलामे मोबाइल नंबर 9425558879 के अंतर्गत 130 मतदान केंद्र, साजा (आंशिक) व बेमेतरा (आंशिक) के लिए कविता पटेल मोबइल नंबर 7999587670 के अंतर्गत 50 मतदान केंद्र है। डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज ने बताया कि वेबकास्टिंग के दौरान निर्वाद रूप से कार्य सुचारू रूप से चला। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।


scroll to top