विधानसभा चुनाव 2023 :- भाजपा नेत्री संगीता केतन शाह वैशाली नगर से लड़ेंगी चुनाव…. 30 अक्टूबर को लव लश्कर के साथ रैली निकालकर भरेंगी नामांकन….. बैकुंठ धाम में पूजा अर्चना के उपरांत निकलेगी रैली…

IMG_20231028_104229.jpg

भिलाई नगर 28 अक्टूबर 2023 :-: शुक्रवार को वैशाली नगर क्षेत्र की भाजपा नेत्री संगीता केतन शाह ने वैशाली नगर विधानसभा सीट से नामांकन खरीद कर सबको चौंका दिया है नामांकन खरीदने की बात फैलते ही भाजपा नेताओं में सुगबुगाहट चालू हो गई है वैशाली नगर क्षेत्र के भाजपा नेता संगीता केतन शाह के नामांकन फॉर्म को लेकर आपस में चर्चाओं का बाजार गर्म है हर कोई यह जानना चाहता है कि संगीता केतन साह मैदान में रहेगी या भाजपा हाई कमान के समझाइए के बाद चुनाव मैदान से हट सकती है

जानकारों का कहना है कि संगीता केतन शाह को अभी भी भाजपा हाई कमान से वैशाली नगर विधानसभा सीट के परिवर्तन को लेकर आस लगाए बैठी हैं की अंत समय में भाजपा प्रत्याशी चेंज करके संगीता केतन शाह को ही प्रत्याशी घोषित कर दे वैसे जानकारों का अनुसार संगीता केतन साह वैशाली नगर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी खुलकर अपना दावा ठोक सकती है 30 अक्टूबर को नामांकन भरने की अंतिम दिन संगीता केतन साह लव लश्कर के साथ बैकुंठ धाम से रैली की शक्ल में दुर्ग जाकर नामांकन फार्म जमा करने की तैयारी में लगी हुई है वैशाली नगर से संगीता केतन शाह के नामांकन फार्म लेने की खबर फैलते ही वैशाली नगर क्षेत्र में हंगामा मचा हुआ है।

भाजपा नेता संगीता केतन शाह को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म लेने का दावा किया गया। संगीता केतन शाह ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा-मैं भाजपा से ही टिकट मांग रही हूं। भाजपा से ही चुनाव लडूंगी।

विधानसभा क्षेत्र 66 वैशालीनगर से संगीता केतन शाह ने भी पर्चा खरीदा है। बताया जा रहा है कि संगीता केतन शाह द्वारा भाजपा से ही टिकट मांगा जा रहा है। समर्थकों के अनुरोध पर नामांकन पत्र लिया गया है।

भाजपा-निर्दलीय के नाम पर फॉर्म लिया गया है। बी. फॉर्म मिलने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। निर्दलीय इसलिए लिखा गया है कि फॉर्म निरस्त होने की स्थिति में बचाव का रास्ता रहे। 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। बैकुंठधाम से रैली निकाली जाएगी। इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से Steel City online ने चर्चा करना चाह किंतु किसी भी वरिष्ठ भाजपा नेता या संगठन के पदाधिकारी ने अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।


scroll to top