विधानसभा का शीतकालीन सत्र ब्रेकिंग : भारी शोरगुल के बीच सदन की कार्यवाही कल के लिए हुई स्थगित…

IMG-20230102-WA0222.jpg

रायपुर 2 जनवरी 2023। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा शुरू हो गया. सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच नारेबाज़ी शुरू हो गई. विपक्षी सदस्य गर्भगृह में उतर गए, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल के लिए स्थगित कर दी।

सदन के शीतकालीन सत्र का पहला दिन आरक्षण बिल के नाम भेंट चढ़ गया. करीबन तीन घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरक्षण विधेयक को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे. राज्यपाल पर बात आने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदस्यों को उनके संवैधानिक पद की याद दिलाते हुए मर्यादा में रहने के लिए अपील कियेहुई आप को बतातें चले आज से शुरू विधानसभा सत्र आरक्षण विधेयक से शुरू हुई सदन की कार्यवाही इस मुद्दे पर पहले दिन समाप्त भी हुई।

विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने के पूर्व आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्य बैठक में उपस्थित हैं।


scroll to top