आखिरकार पड़ ही गई शादी समारोह में चोरी करने वाले सांसी गिरोह की दस्तक…
00 दुर्ग में आशीर्वाद समारोह से लिफाफे और उपहार से भरा बैग पार….
00 शिवनाथ नदी तट के रोमन पार्क होटल में मेहमान बनकर किया वारदात…..

IMG_20221214_193322.jpg


दुर्ग 14 दिसंबर 2022 / शादी समारोह में चोरी करने वाले बहुचर्चित सांसी गिरोह की दस्तक आखिरकार शहर में पड़ ही गई। दुर्ग के शिवनाथ नदी तट पर स्थित होटल रोमन पार्क में आयोजित आशीर्वाद समारोह से लिफाफे और उपहार से भरा बैग किसी ने पार कर दिया है। इस करतूत को जिस तरीके से अंजाम दिया गया है उससे इसमें सांसी गिरोह के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार के अनुसार घटना के समय होटल का सीसीटीवी कैमरा कुछ समय के लिए बंद पाया गया इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है


राजधानी रायपुर में लगातार इस तरह के अपराध घटित होने के बाद पुलिस की मुस्तैदी को देखते हुए भिलाई – दुर्ग में सांसी गिरोह के दस्तक की संभावना बढ़ गई थी। यह संभावना सच साबित हो गई है। शिवनाथ नदी तट पर स्थित होटल रोमन पार्क में यूनिवर्सल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिंधिया नगर निवासी दिनेश कुमार मिश्रा की बेटी रिमझिम मिश्रा के शादी के बाद आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में वर और वधू को आमंत्रित मेहमानों ने नगद राशि से भरे लिफाफे और जेवर उपहार में दिए थे। मंच पर मौजूद वधु की छोटी बहन ने उपहार में मिले लिफाफे और जेवर को एक बैग में रखा था। रात 10 बजे के आसपास बैग नहीं दिखा। गायब बैग में 50 हजार से एक लाख रुपए के लगभग नगदी और जेवरात होने की संभावना परिजनों ने जताया है।


दुर्ग पुलिस के एक सुलझे हुए अधिकारी की मानें तो मध्यप्रदेश और राजस्थान सीमा के जिलों में सांसी जनजाति के लोग रहते हैं। इनमें से कुछ लोग गिरोह बनाकर शादी समारोह में मेहमान की तरह शामिल होने के बाद उपहार में मिले लिफाफे और जेवर की चोरी करते हैं। दुर्ग के रोमन पार्क होटल में जिस तरह से चोरी हुई है, उससे इसमें सांसी गिरोह के शामिल होने की संभावना है। पिछले दिनों रायपुर के कुछ शादी समारोह में इस तरह की चोरी हुई है। वहां के पुलिस की सक्रियता को देखते हुए सांसी गिरोह ने दुर्ग जिले का रुख किया है, इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।


बताया जाता है कि सांसी गिरोह में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं और बच्चे भी अपराध में शामिल रहते हैं। यह गिरोह शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही विभिन्न शहरों की ओर निकल पड़ता है। गिरोह के सदस्य एक परिवार की तरह शहर के अच्छे होटल में ठहरते हैं। इसके लिए वे रिश्तेदार के यहां शादी में आने की जानकारी होटल में देते हैं। दिन में बड़ी शादी समारोह का पता लगाकर वे उसी के अनुरूप सूट बूट में रात को पार्टी में मेहमान बनकर जाते हैं और मौका मिलते ही उपहार में मिले लिफाफे और जेवर से भरे बैग को लेकर भाग निकलते हैं।


scroll to top