प्रयागराज मेडिकल कॉलेज परिसर में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या… मीडिया कर्मी की वेश में आकर बेहद करीब से कनपटी पर गोली मारकर की गई हत्या…. तीन आरोपी गिरफ्तार 15 राउंड की गई फायरिंग….

IMG-20230415-WA0360.jpg

प्रयागराज 15 अप्रैल 2023 : मीडिया कर्मी बंनकर आये तीन हमलावरों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में अतीक अहमद बॉस के भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई तीनों आरोपियों ने लगभग 15 राउंड फायरिंग की हत्या की पूरी वारदात मीडिया के कैमरे में कैद हो चुका है पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल मुलाहिजा के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लाया गया जीत उतरने के बाद जैसे ही उसे मेडिकल कॉलेज के अंदर ले जाया जा रहा था उसी दौरान मीडिया कर्मी बंनकर आये हमला दोनों भाइयों से बातचीत करने लगे इसी दौरान मीडिया कर्मी कि देश में आए तीन हमलावरों ने फायरिंग कर अतीक अहमद उसके भाई की हत्या कर दी हत्या की वारदात काफी नजदीक से की गई है प्रयागराज पुलिस कमिश्नर के अनुसार इस हमले में एक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार भी घायल हुए हैं जिन का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है उनसे पूछताछ जारी है योगी आदित्यनाथ ने माफिया ब्रदर्स की हत्या के मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी का गठन कर दिया है तथा अतीक अहमद और अशरफ अहमद सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है मुख्यमंत्री निवास में संपन्न बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह को तत्काल प्रयागराज जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं पूरे प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दिया गया है

पहले अतीक अहमद की कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई उसके बाद उसके भाई अशरफ क्यों गोली मारी गई पुलिस ने तीनों हमलावरों को धर दबोचा है माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हत्या कर दी गई है। जब पुलिस अतीक को कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी, तभी तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई। हत्या के बाद तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। हालांकि यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लाइन आर्डर को तलब किया है। बताया कि दबोचे गए तीनों हमलावरों में लोगों में एक का नाम लवकेश तिवारी, सन्नी,व अरुण मौर्य बताया जाता है हमला करने का उद्देश्य क्या था यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है

इस हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि जब मेडिकल कॉलेज के बाहर अतीक और अशरफ से मीडियाकर्मी सवाल पूछ रहे थे, तभी तीन लोगों ने आगे बढ़कर अतीक के सिर पर गोली मार दी। तीनों लोग मीडियाकर्मी बनकर ही आए थे। यह पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हो हुई है। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है।

गुरुवार को झांसी में हुआ था अतीक के बेटे का एनकाउंटर,

शनिवार सुबह दफनाया गया माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार दोपहर साढ़े 12 से एक बजे के बीच झांसी में एनकाउंटर हुआ था। यूपी STF ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स की लोकेशन मिलने के बाद STF की एक टीम बुधवार को झांसी पहुंची थी । STF को शुरुआती जानकारी गुड्डू मुस्लिम के छिपे होने की मिली थी। बाद में सोर्स ने असद और शूटर गुलाम के भी झांसी में चिरगांव के पास होने की जानकारी दी। हालांकि गुड्डू मुस्लिम तो STF के हाथ नहीं लगा, लेकिन असद और गुलाम STF के हत्थे चढ़ गए।

असद और गुलाम की लोकेशन मिलने के बाद STF दोनों को जिंदा पकड़ना चाहती थी, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। STF की जवाबी फायरिंग में दोनों मारे गए। असद को दो, जबकि गुलाम को एक गोली लगी। शनिवार सुबह 10 बजे असद को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया गया।


scroll to top