भिलाई नगर 05 दिसम्बर 2022:! सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते है उन्हें प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह ’कर्म शिरोमणि पुरस्कार’ प्रदान किया जाता है।
इसी क्रम में संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कार्मिक श्री रमेश कुमार (डाटा प्रोसेसिंग सहायक) एवं श्री चरूल एस प्रधान (डाटा प्रोसेसिंग सहायक), सामग्री प्रबंधन विभाग से सुश्री तृप्ति कोचे (अनुभाग अधिकारी), के श्रीनिवास (हेड स्टोर कीपर), विसेंट परेरा (हेड स्टोर कीपर), दशरथ प्रसाद अहिरवार (हेड स्टोर कीपर) एवं अशोक कुमार साहू (हेड स्टोर कीपर) एवं नगर सेवाएं विभाग से गोविन्द सिंह जाटव, चार्जमेन-कम-मास्टर तकनीशियन), भूपेश कुमार थोटे (जूनियर इस्टेट इंस्पेक्टर), एवं अंजनी कुमार राय (जूनियर इस्टेट इंस्पेक्टर), वित्त एवं लेखा विभाग से सुश्री शिखा मोइत्रा (अनुभाग अधिकारी-वित्त), कार्मिक विभाग से जसबीर सिंह अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी, कार्मिक-मिल्स जोन-2 से सेराज अहमद (कनिष्ठ स्टाफ सहायक), कार्मिक-सीओ एंड सीसीडी से रोहित कुमार राणा (कनिष्ठ स्टाफ सहायक), कार्मिक-नगर सेवाएं एवं अप्पा राव (स्टाफ अटेंडेंट) को महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान) के कार्यालय में सम्मानित किया गया।
इस पुरस्कार योजना में पुरस्कृत कार्मिकों को सम्मान के रूप में प्रबंधन द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह, कार्मिक की पत्नी के लिए प्रशंसा पत्र, मिठाई पैकेट प्रदान किया जाता है। साथ ही पुरस्कार विजेता की तस्वीर उनके विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित किया जाता है। शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन इस्पात भवन के सभागार में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी) पी के झा, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) एस वी नंदनवार, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) डी एन करन, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) तपन कुमार, महाप्रबंधक (संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी) सुश्री सुमिता डे, महाप्रबंधक (स्टोर्स) यशजीत सिंह, उप महाप्रबंधक (स्टोर्स-बीएमएस एंड सीपीएस) ए के अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं-विद्युत) ए के चौहान, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा एवं कच्चा माल लेखा) दिब्येन्दु सरखेल, वरिष्ठ प्रबंधक (क्रय-यांत्रिकी) एस के मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-नगर सेवाएं विभाग) सुश्री जी एम व्ही पद्मिनी कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-मिल्स जोन-2) नरेन्द्र इंगले, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य) बी एल साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य) सुश्री उषा साजी एवं प्रबंधक (कार्मिक-सीओ एंड सीसीडी) सुश्री अंजली पटेल उपस्थित रहे।