ब्रेकिंग !! बिना हेलमेट और सीट बेल्ट दुर्ग जिला में NO ENTRY….. शहर के 11 पाइंट पर दुर्ग पुलिस का “जोरदार समझाइश” अभियान… यातायात नियम सुरक्षित जीवन के लिए बहुत जरूरी- SP डॉ अभिषेक पल्लव

IMG-20230509-WA0916.jpg

दुर्ग 9 मई 2023। बुधवार 10 मई से दुर्ग जिले में बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट दो पहिया वाहन में तीन सवारी नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना और नशे में वाहन चालको पर सख्ती बरती जाएगी ऐसे लोगों को जिले की सीमा पर ही रूप दिया जाएगा दुर्ग पुलिस द्वारा नो एंट्री बिना हेलमेट का अभियान जिले की सीमा में अन्य जिले से प्रवेश करने वाले 11 स्थानों पर कल से लागू कर दिया जाएगा पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि बुधवार की सुबह से यह अभियान जिले की सीमाओं पर लगातार जारी रहेगा इतना ही नहीं शहर के अंदर भी यह अभियान यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जावेगी

बुधवार 10 मई से दुर्ग पुलिस द्वारा नो इंट्री – बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, नाबालिक द्वारा वाहन चालन एवं नशे में वाहन चालकों पर सख्ती करते हुये जिले के प्रमुख 11 प्रवेश स्थान कुम्हारी टोल प्लाजा, अम्लेश्वर थाना के सामने, पाटन तर्रा नाका, जामगांव आर के सामने, मचांदुर चौकी, गाडाडीह नाका, अण्डा थाने के सामने, अंजोरा चौकी के सामने, नगपुरा चौकी, बोरी तिराहा, धमधा पुलिया, नंदिनी बेरला रोड चेकिंग पाईट पर बैनर एवं पाम्पलेट वितरण कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश देते हुए हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर

दुर्ग जिले के अंतर्गत प्रवेश दिया जायेगा। इस दौरान यातायात एवं थाने का संयुक्त बल मौजूद रहेगा। एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुरक्षित वाहन चालन के लिए यातायात नियमों का पालन बहुत ज्यादा जरूरी है। इसीलिए दुर्ग जिला पुलिस कल से यह अभियान शुरू कर रही है जिसका समय सभी निश्चित पाइंट पर शाम 6 से 8 बजे होगा।


scroll to top