संजय नगर नाले में मिला बालक शिशु का भ्रूण
00 सीसीटीवी फुटेज से तहकीकात में जुटी सुपेला थाना पुलिस
00 अवैध संबंधों की परिणति में फेंक दिए जाने की संभावना

भिलाई नगर 08 अक्टूबर 2025:- सुपेला थाना क्षेत्र में आज संजय नगर से होकर गुजरने वाले नाले में एक बालक शिशु का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर सुपेला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में लिया और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भिजवा दिया। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालते हुए पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामले को अवैध संबंधों से जोड़कर देखा जा रहा है। अनैतिक संबंध की परिणति में बालक शिशु के भ्रूण को नाले में फेंक दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

फोरलेन सड़क से लगे टाटा मोटर्स शो रूम के पास संजय नगर नाले के पानी में बालक शिशु का भ्रूण तैरते मिला है। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस की टीम भी वहां पहुंचीं। पुलिस ने भ्रूण को नाले से बाहर निकालकर सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भिजवाया। पुलिस की टीम भ्रूण मिलने वाली जगह तक पहुंचने वाले सभी रास्तों पर उपलब्ध सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। फुटेज देखने से यह पता चल सकता है कि भ्रूण को नाले तक लेकर आने वाला आखिर कौन है।
वैसे पुलिस को शंका है कि अवैध संबंधों के चलते गर्भधारण के बाद लोक लाज के भय में गर्भपात का प्रयास होने पर बालक शिशु का भ्रूण सामने आया है। जिसे उसके जैविक पिता या माता ने लोगों से छिपाकर संजय नगर नाले में लाकर फेंक दिया। भ्रूण में किसी तरह का अस्पताल से संबंधित कोई टैग नहीं पाया गया है। जिससे भ्रूण के अवैध संबंधों की परिणति होने की संभावनाओं पर चर्चा सरगर्म है। फिलहाल सुपेला पुलिस इस मामले में मुखबीरों की भी मदद ले रही है। आसपास के मोहल्ले में भी पतासाजी की जा रही है।




