बड़ी खबर : दुर्ग की शयला आलम अंडर-15 गर्ल्स कैंप BCCI / NCA हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच नियुक्त

IMG_20230412_132922.jpg

दुर्ग 12 अप्रैल 2023: बेल्लारी कर्नाटक में 17 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित अंडर-15 गर्ल्स कैंप BCCI / NCA हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच के रूप मे दुर्ग की शयला आलम की हुई नियुक्ति हुई है यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह छत्तीसगढ़ की पहली महिला है

दुर्ग के रेलवे कॉलोनी की रहने वाली शयला आलम छत्तीसगढ़ की पहली महिला है जो ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रमाणित ताकत और कंडीशनिंग कोच बन गई और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के लिए असाइनमेंट प्राप्त किया,

शयला आलम पहले ऑस्ट्रेलिया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एसोसिएशन लेवल 1 से अपनी पढ़ाई पूरी की और हाल ही में बेल्लारी कर्नाटक में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से (A.S.C.A) लेवल 2 का प्रैक्टिकल एग्जाम वर्कशॉप ट्रेनिंग के स्तर के लिए अपना कार्यशाला प्रशिक्षण पूरा किया,इसके अलावा BCCI / NCA क्रिकेट विशिष्ट पाठ्यक्रम पिछले साल अगस्त में समाप्त किया था

अब तक वे नागालैंड क्रिकेट संघ के लिए वरिष्ठ महिलाओं के लिए हेड स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में काम कर रही है l शयला आलम ने बताया है की वे (BCCI) अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भी असाइनमेंट किया है महिला होने के नाते उन्होंने पुरुष वर्ग के लिए भी काम किया हैl


scroll to top