बालमुकुंदेश्वर महादेव मंदिर कैम्प 01 में सुबह से ही अभिषेक पूजन से सराबोर…

IMG-20250805-WA0014.jpg

बालमुकुंदेश्वर महादेव मंदिर कैम्प 01 में सुबह से ही अभिषेक पूजन से सराबोर

भिलाई नगर 04 अगस्त 2025:- भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष माने जाने वाले सावन महीने के आखिरी सोमवार के चलते आज इस्पात नगरी कैम्प 01 के बालमुकुंदेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव की भक्ति में सराबोर रहा। भोलेनाथ का अभिषेक पूजन करने सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। चारों ओर हर हर महादेव और बम भोले का जय घोष गूंजता रहा।

प्रत्येक वर्ष अनुसार संकट मोचन हनुमान मंदिर कैम्प =1 के प्रांगण में बालमुकुंदेश्वर महादेव का श्रावण मास में आचार्य पंडित ओमप्रकाश द्विवेदी द्वारा निशुल्क रुद्राभिषेक एवं पूजन कराया जाता है इस वर्ष श्रावण के अंतिम सोमवार के दिन सभी श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव का अभिषेक एवं श्रृंगार किया गया

जिसमें =श्री अच्युतानंद पांडे श्री सच्चिदानंद पांडे, आशुतोष पांडे , अनुज पांडे, श्री संजय मिश्रा, मनीष धर द्विवेदी ललित धर द्विवेदी , कार्तिक, श्री रमेश गुप्ता, रामानंद पांडे, मिथिलेश गुप्ता, छोटू, चंदन, रौनक घर द्विवेदी , उदय गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, गौरव गुप्ता, संजय जयसवाल, और कई भक्तजन उपस्थित रहे भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों का कल्याण करें यही हमारी शुभकामना है हर हर महादेव


scroll to top