अंधे कत्ल व लूट के मामले मे बालोद पुलिस को मिली सफलता…थाना रनचिरई क्षेत्र में लूट सहित हत्या का मामला  पुलिस ने किया 02 आरोपीयो को गिरफतार….

IMG-20251010-WA1787.jpg

अंधे कत्ल व लूट के मामले मे बालोद पुलिस को मिली सफलता..

.थाना रनचिरई क्षेत्र में लूट सहित हत्या का मामला ।थाना रनचिरई पुलिस ने किया 02 आरोपीयो को गिरफतार ।

लूट की संपत्ति किया गया बरामद ।

बालोद 10 अक्टूबर 2025 :- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए अंधे कत्ल और लूट के मामले का खुलासा किया और बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  07/10/25 को सूचक ओमप्रकाश देशलहरे पिता स्व० गुलाली राम देशलहरे उम्र 50 साल ग्राम पाउबारा थाना रनचिरई जिला बालोद ने जरिये मोबाईल सूचना दिया कि इसकी मां श्रीमति पुनवंतीन देशलहरे पति स्व० गुलाली राम देशलहरे  70 साल ग्राम पाउबारा जो अपने पुराने मकान में अकेली रहती थी, जो  07/10/25 को सुबह सो कर नहीं उठने से उसके पडोसी द्वारा प्रार्थी को सूचना देने पर आकर देखे तो वह मृत हालत में खाट पर पड़ी हुई थी,

जिसकी सूचना थाने में देने पर मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाह में लिया गया। शव परीक्षण पर मृतिका के कान में पहने हुए बाजारू टाप्स चेन बाले एवं चांदी का चेन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूटने के नियत से लूट लिया एवं मृतिका के जान से मारने की नियत से उसके गले को दबाकर कर हत्या किये जाने पर अपराध क्रमांक 129/2025 331(8), 311, 103 (1) बीएनएस का कायम विवेचना में लिया गया

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक   योगेश पटेल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक राधा बोरकर थाना प्रभारी रनचिरई के नेतृत्व में क्षेत्र में हुये हत्या के प्रकरण में अज्ञात आरोपी के पत्तासाजी हेतु थाना रनचिरई एवं सायबर सेल का टीम गठित किया गया। घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं एफएसएल वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान संदेहिया नुपेश चंदेल एवं विनोद दिवाकर से पुछताछ करने बताये कि दिपावली त्यौहार में पैसे की आवश्यकता होने पर  06, 07/10/25 के दरम्यानी रात 12/30 बजे लूट की नियत से मृतिका श्रीमति पुनवंतीन देशलहरे पति स्व० गुलाली राम देशलहरे  70 साल ग्राम पाउबारा के घर में पीछे बाड़ी तरफ से प्रवेश कर घर अंदर घुसकर कमरे में संपत्ति दुढ रहे थे तभी मृतिका जाग जाने पर आरोपीयो द्वारा मृतिका मुंह एवं गला दबाकर हत्या कर दिये तथा मृतिका के कान में पहने बाजारू टाप्स चेन वाला एवं गले में पहने चांदी के चेन को लूट कर जिस रास्ते से आये थे उसी रास्ते से भाग जाना बताये।

आरोपीयो के मेमोरण्डम कथन के आधार पर लूट की संपत्ति बाजारू टाप्स चेन वाला एवं चांदी के चेन को आरोपीयो के घर से बरामद किया गया। आरोपीयो द्वारा अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।

प्रकरण में अज्ञात आरोपी के पता तलाश एवं लूट की संपत्ति को बरामद कराने में थाना रनचिरई के थाना प्रभारी उप निरीक्षक राधा बोरकर, सउनि० अनिल राजपुत, सउनि० लक्ष्मण प्रसाद नौरंगे प्र०आर० 1633 राजकिशोर साहू, प्र०आर० 561 सुनील मंडावी प्र०आर० 379 विजय साहू, आर० 571 सागर कुमार, आर0 494 छोद सोनकर, आर० 844 संजय साहू, आर0 344 कामता प्रसाद, आर० 602 नेमसिंग निषाद, एवं सायबर टीम बालोद के सउनि० धरम भुआर्य, प्र०आर० रूमलाल चुरेन्द्र, आर० विपीन गुप्ता, आर० आकाश सोनी, आर० संदीप यादव आर० राहुल मनहरे, आर० भोपसिंह साहू, आर० पूरन देवांगन, गुलझारी साहू, योगेश पटेल आकाश दुबे का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी-

भुपेश चंदेल उर्फ लल्ला पिता फेरहा राम चंदेल  28 साल पता ग्राम पाउवारा बस्ती पारा थाना रनचिरई जिला बालोद

विनोद कुमार दिवाकर उर्फ चोटी पिता बलीराम दिवाकर  32 वर्ष ग्राम पाउवारा बस्ती पारा थाना रनचिरई जिला बालोद

जप्ती :- बाजारू टाप्स चेन वाला एवं चांदी के चेन कीमती 2200 रूपये।


scroll to top