बलौदाबाजार-भाटापारा 5 जनवरी 2025:-:पुलिस द्वारा होटल, ढाबा, ठेला आदि में लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले संचालकों एवं अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी“आपरेशन विश्वास” के तहत 04.01.2025 को विशेष अभियान चलाकर शराब पीने, बैठने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले कुल 14 होटल, ढाबा, ठेला, चखना सेंटर संचालकों पर की गई कार्यवाही


जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा “आपरेशन विश्वास” के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा का संचालन करने वाले तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस टीम द्वारा 04.01.2025 को सायं के समय क्षेत्र अंतर्गत शराब भट्टी के पास अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले, सडक मार्ग के किनारे स्थित होटल, ढाबा, ठेला आदि में पीने, बैठने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले कुल 14 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।











पकड़े गए सभी 14 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत करवाई किया गया है। इस दौरान थाना कसड़ोल द्वारा 11, थाना भाटापारा शहर द्वारा 02 एवं थाना पलारी द्वारा 01 आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।
आरोपियों के नाम
- अंतराम पैकरा 30 साल निवासी ग्राम कुर्राहा थाना कसडोल
- सुखी कर्ष उम्र 29 साल निवासी ग्राम बिलारी थाना कसडोल
- चंद्र प्रकाश मांझी उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिनोधा थाना कसडोल
- पवन केवट उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिनोधा थाना कसडोल
- राजेंद्र पटेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिनोधा थाना कसडोल
- प्रशांत केवट उम्र 27 साल निवासी बजरंग चौक कसडोल थाना कसडोल
- छतराम पटेल उम्र 25 साल निवासी बैगापारा कसडोल थाना कसडोल
- नागेश्वर कलार उम्र 43 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी कसडोल थाना कसडोल
- राज बंजारे उम्र 20 साल निवासी कांटीपारा कसडोल थाना कसडोल
- गौरी शंकर केवट उम्र 26 साल निवासी कांटीपारा कसडोल थाना कसडोल
- अमन जांगड़े उम्र 25 साल निवासी कांटीपारा कसडोल थाना कसडोल
- सोहन सारथी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 15 पलारी थाना पलारी
- सोनू यादव उम्र 33 साल निवासी भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- प्रमोद धृतलहरे उम्र 22 साल निवासी भगत सिंह वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर



