बलरामपुर 24 मार्च 2024 :- होली त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने जिला पुलिस बल एवं सशस्त्र बलों के साथ सम्पूर्ण जिले में कराई गई फ्लैग मार्च।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में की गई है चाक-चौबंद व्यवस्था, सरहदी क्षेत्रों में नाकाबंदी लगाकर लगातार की जा रही है आने-जाने वालों की चेकिंग।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने, बलरामपुर द्वारा जिले वासियों से की गई अपील आपसी भाईचारा बनाकर शांतिपूर्ण ढ़ग मनाए त्योहार, शांति व्यवस्था बनाए रखने सुरक्षाबलों का करें सहयोग।
आगामी होली एवं अन्य त्योहारों के दृष्टिगत जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा त्योहारों को शातिपूर्ण ढ़ग से मनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में जिला पुलिस बल एवं सशस्त्र बलों के साथ फ्लैग मार्च कराया गया। जिला मुख्यालय बलरामपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेश कुमार बरैया एवं डीएसपी हेड क्वार्टर श्री जितेन्द्र खूंटे के नेतृत्व में थाना कोतवाली, रक्षित केन्द्र बलरामपुर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संयुक्त बल द्वारा शहर में फ्लैग मार्च कराया गया।
इसी प्रकार थाना पस्ता, चौकी डौरा, गणेशमोड़ पुलिस द्वारा जिला पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च की कार्यवाही की गई। अनुविभाग कुसमी में एसडीओपी कुसमी श्री ईम्मानुएल लकड़ा के नेतृत्व में थाना कुसमी, सामरी, कोरंधा, राजपुर, चाँदो एवं चौकी बरियों पुलिस द्वारा जिला पुलिस बल एवं सशस्त्र बलों के साथ लगातार फ्लैग मार्च कराया गया। इसी प्रकार अनुविभाग वाड्रफनगर में एसडीओपी वाड्रफनगर श्री रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में थाना बसंतपुर, रघुनाथनगर, चलगली, सनावल, चौकी बलंगी, चौकी वाड्रफनगर, चौकी रनहत पुलिस द्वारा जिला पुलिस बल एवं सशस्त्र बलों के साथ फ्लैग मार्च कराया गया।
इसी प्रकार अनुविभाग रामानुजगंज में एसडीओपी रामानुजगंज श्री याकूब मेमन के नेतृत्व में थाना रामानुजगंज, त्रिकुण्डा, रामचन्द्रपुर, चौकी विजयनगर, चौकी डिण्डो, चौकी तातापानी पुलिस द्वारा जिला पुलिस बल एवं सशस्त्र बलों के साथ फ्लैग मार्च कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिले के सभी बार्डर क्रासिंग पाईंट में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नाकेबंदी कर बार्डर एरिया में नाईट पेट्रोलिंग कराई जा रही है, जिससे बाहरी व्यक्तियों तथा अवैध सामग्री परिवहन को पूर्णतः रोका जा सके।
बलरामपुर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय/जिलों के सीमाओं पर चेक पोस्ट के माध्यम से लगातार कड़ाई से चेकिंग की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिले के आम नागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण में कानून व्यवस्था का पालन करते हुए त्योहारों को मनाने हेतु अपील की गई है तथा असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि, किसी भी अनैतिक गतिविधि में शामिल होना पाए जाने पर पर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।