भिलाई की बम्लेश्वरी भक्त युवती की सड़क हादसे में मौत…. डोंगरगढ़ की पदयात्रा के दौरान  थार वाहन ने कुचला….. हाउसिंग बोर्ड से निकली दस भक्तों के जत्थे में शामिल थी युवती…

IMG-20250923-WA1750.jpg

भिलाई की बम्लेश्वरी भक्त युवती की सड़क हादसे में मौत…. डोंगरगढ़ की पदयात्रा के दौरान  थार वाहन ने कुचला….. हाउसिंग बोर्ड से निकली दस भक्तों के जत्थे में शामिल थी युवती..

राजनांदगांव 23 सितंबर 2025:-   बम्लेश्वरी माता के दर्शन के लिए पैदल डोंगरगढ़ जा रही पदयात्री श्रद्धालु युवती की  सोमानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनकी  गांव के पास मंगलवार सुबह 8:00 बजे के करीब सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई काले रंग की तेज रफ्तार थार वाहन CG 04 QC 8007 ने घासीदास नगर जामुल  निवासी 20 वर्षीय युवती महिमा साहू पिता चंद्रहास साहू को कुचल दिया  सड़क दुर्घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतिका  घासीदास नगर जामुल थाने के पीछे की रहने वाली थी। हादसे के बाद उसे तत्काल घायल अवस्था में उपचार के लिए सेक्टर-9 अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया जानकारी के अनुसार आठ लोगों का समूह पैदल पदयात्रा नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस रात्रि 8:00 बजे के करीब भिलाई से डोंगरगढ़ के लिए पैदल रवाना हुए थे

मृतिका कोंडागांव पोस्ट ऑफिस में सर्विस करती थी एवं 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में शकुंतला विद्यालय रामनगर की टॉपर रही है। लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल कॉन्टैक्टर कॉलोनी में पूर्व में रहने वाली महिमा साहू की माता का 3 साल पहले स्वर्गवास हो गया था मृतिका महिमा साहू ने 8-9 माह पहले भारतीय डाक सेवा में सर्विस ज्वाइन किया था इस बार ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ी चूक नजर आईं घटना के बाद राजनांदगांव ट्रैफिक पुलिस ने सड़क को किया गया वन-वे

मृतिका महिमा साहू

सोमानी थाना पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे ग्राम मानकी के पास हुई। महिमा साहू अपने घर भिलाई से मोहल्ले और आसपास के लोगों के साथ पैदल डोंगरगढ़ यात्रा पर निकली थी।

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का जत्था जैसे ही मानकी गांव के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से थार वाहन चला रहा चालक श्रद्धालुओं के पास आया और महिमा साहू को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवती गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मां बमलेश्वरी की जयकारे लगाते जा रहे थे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय सड़क पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा पर थे और सभी मां बम्लेश्वरी के जयकारे लगाते हुए डोंगरगढ़ की ओर बढ़ रहे थे। इसी बीच तेज गति से आया वाहन नियंत्रण खो बैठा और महिमा साहू इसकी चपेट में आ गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने  वाहन CG 04 QC 8007  चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश और दुख का माहौल है।

महिमा साहू के आकस्मिक निधन पर वैशाली नगर क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन ने दुख व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। शकुंतला विद्यालय रामनगर के संचालक संजय ओझा कॉन्टैक्टर कॉलोनी के पार्षद भोजराज सिंन्हा ने भी महिमा साहू के सड़क दुर्घटना में मौत पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की  है।


scroll to top