भिलाई नगर 29 अक्टूबर 2022 :! भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं राॅड मिल ने 27 अक्टूबर 2022 को प्रथम पाली में 16 एमएम टीएमटी बार में “1320 टन (635 बिलेट)” का उत्पादन कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ पाली उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया। इसके पूर्व 16 एमएम टीएमटी बार में पाली उत्पादन कीर्तिमान 13 अगस्त 2022 रात्रि पाली को 1291 टन (625 बिलेट) का था। अपने पिछले रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ते हुए मुख्य महाप्रबंधक मुकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा पाली प्रभारी नारायण के नेतृत्व में टीम बीआरएम ने सर्वश्रेष्ठ पाली उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया।
इसके साथ ही 27 अक्टूबर 2022 को 16 एमएम टीएमटी बार में 3396 टन (1633 बिलेट) का उत्पादन कर 16 एमएम टीएमटी बार में दैनिक कीर्तिमान भी बनाया। इसके पूर्व यह कीर्तिमान विगत 18 अगस्त 2022 को 16 एमएम टीएमटी बार में 3317 टन (1605 बिलेट्स) का था।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने बीआरएम बिरादरी को बधाई प्रेषित की तथा यह विश्वास प्रकट किया कि ऊर्जा से ओतप्रोत बीआरएम की टीम इस वर्ष के महती लक्ष्य को सामूहिक प्रयास से प्राप्त कर लेगी एवं लगातार नए कीर्तिमान भी बनाएगी। विभागाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने इस कीर्तिमान पर बधाई देते हुए कहा कि मिल के कर्मठ एवं मेहनती साथियों के लगन तथा परिश्रम से ही विभाग उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण एस के बेहरा, आशीष, के के ठाकुर, शाश्वत महंती, समीर पांडे एवं शिखर तिवारी भी उपस्थित थे।