रायपुर 7 मई 2023 : 15वीं फ्रैंकफर्ट इन्वेस्टमेंट आर्बिट्रेशन मूट कोर्ट प्रतियोगिता के इंडिया राउंड्स 2023 में शीर्ष 6 टीमों का चयन किया गया जो 27 जून 2023 को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में आयोजित होने वाले वर्ल्ड राउंड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वर्ल्ड कंपटीशन में क्वालीफाई करने वाले टीम के सदस्य हैं ऋषिका ठाकुर, दियांक दीवान, स्वधा चंद्रा और राघव खेरा। यह टीम फ्रैंकफर्ट में आयोजित होने वाले विश्व प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायेगी। प्रदेश के विभिन्न संस्थाओं ने टीम के सदस्यों को इस महती उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
विदित हो कि विधि के छात्रों हेतु फ्रैंकफर्ट इन्वेस्टमेंट आर्बिट्रेशन मूट कोर्ट, निवेश संरक्षण कानून के क्षेत्र में सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है। यह एक वैश्विक प्रतियोगिता है जिसके तहत प्रत्येक देश के विधि छात्रों द्वारा विशेषज्ञों से बने एक मध्यस्थ न्यायाधिकरण के समक्ष कानूनी तर्कों की मौखिक प्रस्तुति दी जाती है। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष वैश्विक स्तर पर आयोजित की जाती है जिसमें प्रत्येक देश हेतु अलग-अलग राउंड से कड़े स्पर्धा के बीच प्रतिभागियों का विश्व प्रतियोगिता हेतु चयन किया जाता है।
यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत ही गौरव की बात है कि इस विश्व प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने वाली टीम की अहम सदस्य सुश्री ऋषिका ठाकुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के प्रमुख सुरक्षा अधिकारी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर की सुपुत्री मध्य प्रदेश पुलिस महकमे के सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी.बी.एस. ठाकुर की भतीजी है वह छत्तीसगढ़ के बस्तर की पहली छात्रा है जिन्होंने इस वैश्विक प्रतियोगिता हेतु क्वालीफाई किया है। सुश्री ऋषिका ठाकुर ने बस्तर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन किया है।