सावधान..! शहर में पेशेवर तरीके से ठगी करने वाले सक्रिय 00 पांच सौ की बताकर कागज की गड्डी देकर ले उड़े सोने के जेवर 00 कुछ दिन पहले सोने के जेवरात चमकाने के बहाने हुई थी ठगी

भिलाई नगर 17 फरवरी 2025:- शहर में पेशेवर तरीके से ठगी की वारदात करने वाले सक्रिय हैं। ऐसे लोगों से सावधानी बरतने में चूक हुई तो फिर नुकसान उठाना पड़ सकता है। बीते शाम को ही कागज की गड्डी को पांच रुपए वाली बताकर मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। महज पांच सौ वाली एक नोट को ऊपर रख कागज की गड्डी देकर ठग महिला से सोने के जेवर ले उड़े। कुछ दिन पहले ही सुपेला में सोना चमकाने का बहाना बनाकर हुई जेवरातों की ठगी के आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं।

बीते 16 फरवरी की शाम को पांच रास्ता आर्य समाज के पास पुरानी बस्ती सुपेला निवासी धनेश्वरी साहू पति स्व. कामता राम साहू ( 50 वर्ष ) के साथ चर्च रोड अयप्पा नगर के पास ठगी की वारदात हुई है। यह महिला कोहका – जुनवानी रोड स्थित क्रासरोड रेस्टोरेंट में काम करती है। रोज की तरह वह अपना काम खत्म करके रेस्टोरेंट से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने उसे रोका और बिलासपुर जाने का रास्ता पूछा। महिला ने उन्हें बताया कि वे गलत रोड पर आ गए हैं।



इस बीच बातचीत करते हुए महिला को युवकों ने एक पोटली दिखाया। पोटली में पांच सौ रुपए की गड्डी दिखाकर विश्वास में लेकर महिला से गले में पहना चार पत्ती सोने का माला और कान के सोने का टाप्स निकलवा कर ले लिया। इन जेवरात की कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई है। बदले में कथित पांच सौ रुपए वाली गड्डी महिला को दे दिया। महिला ने घर आकर देखा तो गड्डी में सबसे ऊपर एक ही पांच सौ वाला नोट था। बाकी कागज की गड्डी थी। महिला को जब अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ तो उसने स्मृति नगर चौकी में जाकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4),3 (5) के तहत अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध कायम कर तलाश शुरू कर दिया है।

कुछ दिन पहले 7 फरवरी को सुपेला थाना अंतर्गत सोने गहने चमकाने का झांसा देकर आरोपी सोने की चेन और कंगन लेकर फरार हो गए। शिकायत पर सुपेला पुलिस ने धारा 318 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले में प्रियदर्शनी परिसर निवासी प्रार्थिया के मुताबिक 7 फरवरी को दोपहर वह अपनी मां के घर के आंगन में बैठी थी। उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति घर पर आए और मां से कहा कि वह गहने साफ करते हैं। इस पर उसकी मां सभी गहनों को निकालकर दे दिया।


आरोपियों ने सभी गहनों को प्लास्टिक बैग में डालकर उस पर पाउडर डाल दिया। इसके बाद उस प्लास्टिक पर स्टेपल करके उसकी मां को लौटा दिया और दो मिनट के बाद खोलने की बात कही। इसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर चले गए। अंदर जाकर खोलकर देखा तो प्लास्टिक के बैग से चार सोने के कंगन और एक सोने की चैन पुरानी गायब थी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब साढ़े लाख रुपए बताई जा रही है।






