सेक्टर 9 हॉस्पिटल के मरीजों को मिलने वाली सौगात पर हो रहा कब्जा
00 हनुमान मंदिर के पास डोम शेड निर्माण विवाद पर बीएसपी प्रबंधन ने रखा पक्ष
00 कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रोजेक्ट पर हो रहे कब्जे को रोकने निगम प्रशासन उदासीन

IMG-20230401-WA0712.jpg

भिलाई नगर 01अप्रैल 2023: भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के सेक्टर-9 हॉस्पिटल की जिस जमीन पर विवाद हो रहा है।उसी स्थान पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण प्रदूषण बोर्ड द्वारा विवादित स्थान पर Effluent Treatment Plant बनाने का निर्देश दिया है। साथ मे इसी स्थान पर विद्युत सब-स्टेशन का भी निर्माण किया जाना है। अस्पताल के मरीजों को मिलने वाली दोनों सौगात से पहले ही इस पर कब्जा हो गया है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन और ट्रेड यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाया है कि सीएम भूपेश बघेल के प्रोजेक्ट पर ही कब्जा हो रहा है। इसे रोकने के लिए भिलाई निगम को सक्रियता दिखानी है, लेकिन वह खामोश बैठा है। अवांछनीय तत्व धड़ल्ले से खुलेआम अवैध निर्माण कर रहे हैं।

स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया सेफी के चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से असमाजिक तत्वों के द्वारा सेक्टर 09 हास्पीटल परिसर में विद्युत सब स्टेशन एवम Effluent Treatment Plant लिए चिन्हित भूमि पर अवैध रूप से डोम शेड के निर्माण की लगातार कोशिस की जा रही है।अस्पताल की जरूरतों को देखते हुए यह दोनों चीजों का होना अति आवश्यक है।

कोरोना काल में अतिरिक्त आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की गई थी। नया आइसीयू तक बनाया गया था। इस तरह के अन्य महत्वपूर्ण गतिविधि के लिए बिजली की जरूरत है, उसकी पूर्ति के लिए यहां सब-स्टेशन प्रस्तावित है। वहीं, Effluent Treatment Plant के बारे में बताया जा रहा है कि इसका टेंडर हो चुका है। जुलाई तक इसको मूर्त रूप देने की योजना है, ताकि मेडिकल कचरे से दूषित जल को संशोधित करने की योजना है।

ओए महासचिव परविंदर सिंह का कहना है कि इस प्रस्तावित तल पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसे इसे धार्मिक रूप देने की कोशिश की जा रही है, जबकि हनुमान मंदिर इस स्थान से काफी दूर है। बीएसपी प्रबंधन ने बहुत पहले ही निगम के द्वारा बनाए जा रहे डोम शेड के लिए शिव मंदिर के बगल में डोम शेड बनाने के लिए अपनी तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया हुआ है।

भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करने वाले कर्मचारियो एवं अधिकारियों का सभी धर्माे में आस्था है वर्तमान में सेक्टर 09 के हनुमान मंदिर में पिछले कई वर्षों से पूजा- अर्चना निर्बाधित रूप से जारी है।श्री हनुमान जयंती के अवसर पर भण्डारा का भी आयोजन किया जाता है जिसमे सभी समाजिक वर्गाे की सहभागिता रहती है। वर्तमान में जिस डोम शेड की बात कतिपय लोगो द्वारा की जा रही है उसे लिए बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा शिव मंदिर के पास की जगह पर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। परन्तु निगम द्वारा बी.एस.पी. के द्वारा बिजली सब स्टेशन के स्थान पर जबरिया डोम का निर्माण किया जा रहा है जिसका भिलाई की जनता द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है।

बी.एस.पी. के संपदा न्यायालय द्वारा कमिश्नर को भेजे गए आदेष में तत्काल कार्य रोकने तथा इन्फोर्समेन्ट विभाग को परिसर को सील करने कहा गया है। किन्तु कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा अवैध डोम निर्माण को रोकने के बजाय और तेजी से डोम शेड का निर्माण का कार्य किया जाने लगा।

बी.एस.पी. द्वारा एस.डी.एम. भिलाई, निगम कमिश्नर एवं पुलिस प्रशासन को लिखित रूप से सूचित किया गया तथा निर्माण कार्य को रोकने का अनुरोध किया गया था।

भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न यूनियन के पदाधिकारी

आज के शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन में आफिसर्स एसोसिएशन बी.एस.पी. तथा संयुक्त ट्रेड युनियन जिसमे बी.एम.एस, इन्टक सीटू ,एटक , इस्पात श्रमिक मंच के प्रतिनिधी / पदाधिकारी

श्री एन.के. बंछोर – सेफी चेयरमेन एवं अध्यक्ष,आफिसर एशोसियेसन बी-एस पी

श्री परविन्दर सिंह – महासचिव आफिसर एशोसियेसन
.श्री रविशंकर सिहं – महा सचिव, बीएमएस

श्री प्रदीप पाल – डी. जी. एस., बीएमएस

श्री वंश बहादुर सिंह – जनरल सेकेट्री , एन.जे.सी.एस. मेम्बर , इंटक

श्री पूरण वर्मा – कार्यकारी अध्यक्ष, इंटक

श्री पी.व्ही. राव – सिनियर वाईस प्रेसिडेंट प इंटक

अजय मार्टिन – उपाध्यक्ष इंटक
.श्री जगन्नाथ त्रिवेदी – जनरल सेके्रटरी , सीटू
श्री विजय जागडे़ – अध्यक्ष सीटू
.श्री डी. व्ही.एस. रेड्डी – उपाध्यक्ष , सीटू

श्री राजा राम पाण्डे – उपाध्याक्ष

श्री ज्ञानेन्द्र पाण्डे – सिनियर सेक्ट्ररी इंटक

राजेश अग्रवाल – महासचिव , इस्पात श्रमिक मंच
शेख मेहमूद – डी जी.एस इस्पात श्रमिक

विनोद सोनी – जनरल सेकेट्ररी, एटक एवं जनरल सेकेट्री , एन.जे.सी.एस. मेम्बर
श्री विजय कुमार मिश्रा – कार्यकारी अध्यक्ष एटक
श्री व्येकेटेष्वर राव – इंटक
श्री रमाशंकर सिंह – डी.जी.एस. इंटक
श्री शिवशंकर सिह – डी.जी.एस. इंटक
इसके अलावा अधिकारी संघ की ओर से निखिल पेठे, उपाध्यक्ष , रेमी थोमस सचिव, अखिलेश मिश्रा एवं श्री बरार , आर एस ठाकुर , दिवाकर सिरमौर , राजोल पाण्डेय , अधिकारी संघ एवं संयुक्त ट्रेड युनियनों के 200 से पदाधिकारी गण उपस्थित थे


scroll to top