BSP की 10 करोड़ की जमीन पर BEC कंपनी का कब्जा….आम का बगीचा व की जा रही थी खेती… इंफोर्समेंट विभाग की बड़ी कार्यवाही

IMG_20221205_231307.jpg

भिलाई नगर 5 दिसंबर 2022 :! भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये विभाग द्वारा आज महमरा दुर्ग शिवनाथ नदी के पास लगभग साढ़े चार एकड़ भूमि को राजस्व निरीक्षक के उपस्थित में अपने कब्जे में लिया ।इस बी एस पी भूमि को विगत तीस वर्षों से अधिक समय से भिलाई इंजीनियरिंग कारपोरेशन(बी ई सी)व एक अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर आम का बगीचा व खेती की जा रही थी ।

आज भूमि विभाग व प्रवर्तन विभाग के अधिकारियो कर्मियों की टीम संबंधित राजस्व निरीक्षक व पटवारी के साथ सीमांकन की कार्यवाही समपण की गई तथा भिलाई इस्पात संयंत्र की भूमि को चिन्हांकित कर जनरल सेक्शन द्वारा कंक्रीट पोल लगाकर घेरा करने की कार्यवाही शुरू कर दिया गया है ।

भिलाई इंजीनियरिंग कारपोरेशन द्वारा करीब डेढ़ एकड़ भूमि में आम की बगीचा लगाकर व्यापार किया जा रहा था तथा अन्य द्वारा बी एस पी की तीन एकड़ भूमि का उपयोग खेती में किया जा रहा था ।उपरोक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग दस करोड़ रुपये है ।अब तक कुल तीस एकड़ भिलाई इस्पात संयंत्र की भूमि को प्रवर्तन भिवग व भूमि विभाग द्वारा कब्जामुक्त किया गया गया है तथा भूमाफ़ियायो और अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगा ।जरूरत पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी


scroll to top