नेशनल एमएसएमई अवार्ड- 2023 समिति” के सदस्य बने के.के.झा, 27 को बैठक

IMG-20230624-WA1155.jpg

भिलाई नगर 24 जून 2023। एमएसएमई जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष के.के. झा “नेशनल एमएसएमई अवार्ड- 2023 चयन समिति” का सदस्य बनाया गया है। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यह नियुक्ति की गई है।अपनी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए झा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा के वे आभारी हैं जिन्होंने उन पर विश्वास जताया है। वे इस विश्वास पर खरा उतरेंगे। उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।

श्री झा ने बताया कि नेशनल एमएसएमई अवार्ड 2023 चयन समिति की आगामी बैठक में उन्हें एमएसएमई विकास कार्यालय, रायपुर के सहायक निदेशक दामोदर बेहरा द्वारा आमंत्रित किया गया है। यह बैठक 27 जून को दोपहर 12 बजे उद्योग मंत्रालय के कक्ष क्रमांक 5- 1/13 में होगी। बैठक की अध्यक्षता सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की जाएगी। बैठक में संचालक, उद्योग संचालनालय एवं प्रमोद घरडे, अध्यक्ष, दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायपुर भी उपस्थित रहेंगे।

श्री झा ने बताया कि इस अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ के एमएसएमई इकाइयों से आवेदन मंगाए जाते हैं उनके पिछले वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के आधार पर इस अवार्ड की घोषणा की जाती है। यह अवार्ड काफी सम्मानजनक होता है जो एमएसएमई इकाइयों को हर वर्ष और अच्छा करने की प्रेरणा देता है। श्री झा के चयन पर प्रदेश के एमएसएमई उद्योग ने हर्ष जताया है।


scroll to top