शादी से पहले बंटी- बबली पुलिस के हत्थे चढ़े…. डेंटिंग का लालच देकर पदमनाभपुर दुर्ग के बुजुर्ग से ठगे ₹11 लाख…. पश्चिम बंगाल के कोलकाता से दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार…

IMG-20230318-WA0402.jpg

दुर्ग 19 मार्च 2023: सेक्स टॉर्सन को लेकर पदमनाभपुर दुर्ग के एक बुजुर्ग को ठगी का शिकार बनाने वाले बंटी – बबली दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ गये, पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव के अनुसार देशभर में डेंटिंग का वादा कर ठगी करने वाले दो प्रेमी युगल को शादी करने के पहले ही दुर्ग पुलिस कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया पुलिस टीम ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें लेकर दुर्ग आ रही है

डेंटिंग का लालच देकर ठगने वाले बंटी बबली शादी से पहले ही पकड़ा गया 12 दिनों तक दुर्ग की पुलिस पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरोपियों की तलाश में लगातार खोजती रही और अंत में दुर्ग पुलिस को सफलता मिल ही गई आरोपियों को पकड़ने के लिए उप पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर कोलकाता भेजा गया था

साइबर की टीम आरोपियों को दबोच ने के लिए 10 दिन तक आरोपियों की कोलकाता में तलाश करती रही जानकारी के अनुसार बंटी बबली ने पद्ममनाभपुर दुर्ग के एक बुजुर्ग से 11लाख रुपए की ठगी की थी बुजुर्ग ने इसकी शिकायत पुलिस से की शिकायत होते ही क्राइम पुलिस अधीक्षक उप पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार हरकत में आये मामले की जांच शुरू की …

शिकायतकर्ता से मिले बैंक खाते और मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो आरोपियों का लोकेशन पश्चिम बंगाल में मिला पद्ममनाभपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव तिवारी को एसीसीयू की टीम के साथ रवाना किया गया 12 दिनों तक दुर्ग की पुलिस कोलकाता में डटी रही इसके बाद मिली सूचना पर से बंटी बबली आरोपी को कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया गया पुलिस आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दुर्ग रही है


scroll to top