भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारियों के लिए बेहतर रेस्ट रूम की व्यवस्था की जाए…बीएमएस

IMG-20230209-WA0727.jpg

भिलाई नगर 9 फरवरी 2023:! भिलाई इस्पात मजदूर संघ की जोनल बैठक मे जोन 8 के प्रतिनिधियों की बैठक उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी शारदा गुप्ता एवं रामजी सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें मैकेनिकल और शॉप्स कर्मचारी सम्मिलित हुए बैठक में उप महासचिव श्रीनिवास मिश्रा ने कहा कि फाउंड्री शॉप के मिक्सचर के पास बने टॉयलेट में पानी का प्रेशर नहीं आता संयुक्त सचिव अखिलेश उपाध्याय ने कहा कि एसएस शॉप मे छत से पानी टपकता है जिसके कारण बरसात के दिनों में कार्य करने में असुविधा होती है

संयुक्त सचिव उमा महेश्वर राव ने कहां की एसएस शॉप के टॉयलेट के पास दीवाल से सटा हुआ पीपल का बड़ा पेड़ है जिसकी जड़ पाइप में आने से टॉयलेट अक्सर जाम हो जाता है कई बार शिकायत के बाद भी प्रबंधन ने इसका निराकरण नहीं किया यहां नया टॉयलेट बनाया जाए संयुक्त संयुक्त सचिव वीरेंद्र तिवारी ने गर्मी के पूर्व सभी विभागों के वाटर कूलर और कूलर सफाई कर ठीक करवाने की मांग की है साथ ही जहां पर कूलर और वाटर कूलर नहीं है

वहां नया वाटर कूलर औऱ कूलर मंगाया जाए अतिरिक्त महासचिव रामजी सिंह ने सभी विभागों में श्रमिकों के लिए रेस्ट रूम को और बेहतर बनाया जाए संयुक्त सचिव अनिल सिंह ने कहा कि कैंटीन के चाय की क्वालिटी में सुधार हो प्रतिनिधि वीरेंद्र मुरकुटे ने मांग की चार्ज मेन को सिम प्रदान किया जाए प्रतिनिधि सदाराम साहू ने कहा कि बोरिया गेट में भीड़ सुबह बहुत ज्यादा लग जाती है इसे व्यवस्थित किए जाने की आवश्यकता है

ट्रकों को आवागमन भी व्यवस्थित किया जाए प्रतिनिधि सुजीत साहू ने ठेका श्रमिकों को बीएसपी कर्मचारियों की तरह गुणवत्ता में और सुधार कर बेहतर किस्म के हेलमेट उपलब्ध कराया जाए मानक अनुरूप हेलमेट ना पहनने के कारण कभी भी दुर्घटनाएं के कारण में गंभीर चोट लग सकती है प्रतिनिधि दीपक यादव ने कहा कि हर माह मुख्य महाप्रबंधक के साथ बैठक आयोजित किया जाए प्रतिनिधि ए वेंकट रमैया ने कहा कि मशीन शाप वन में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाए मशीन शाप में अंदर टॉयलेट की व्यवस्था की जाए ताकि नाइट शिफ्ट के कर्मचारियों को सुविधा उपलब्ध हो सके।

उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता एवं अतिरिक्त महासचिव रामजी सिंह ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि प्रमुख अधिकारियों से चर्चा कर जोन में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी शारदा गुप्ता अतिरिक्त महामंत्री रामजी सिंह श्रीनिवास मिश्रा अनिल सिंह वीके तिवारी अखिलेश उपाध्याय उमा महेश्वर राव एसआर साहू ए वेंकटरमैया गौरव सुजीत साहू वीरेंद्र मुरकुटे दीपक यादव रवि केके सिंह सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।


scroll to top