भिलाई नगर 21 अप्रैल 2023 । एमएसएमई जिला उद्योग संघ, दुर्ग के निमंत्रण पर गुरुवार, 20 अप्रैल को स्टील चेंबर भिलाई के पदाधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित एमएसएमई कार्यालय पहुंचकर संघ के पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात की। स्टील चेंबर के पदाधिकारियों का स्वागत संघ के अध्यक्ष के.के.झा एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया। सौहार्दपूर्ण वातावरण में एमएसएमई एवं स्टील चेंबर के पदाधिकारियों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सहमति बनी कि सभी मुद्दों पर पूरी तरह पारदर्शिता रखी जाए। एक दूसरे की परेशानियों को समझा जाए और उन्हें दूर करने का प्रयास गंभीरता से हो।
एमएसएमई जिला उद्योग संघ की ओर से उद्योगपति नीलाद्री शाह ने अपनी बात रखी। उन्होंने स्टील चेंबर के पदाधिकारियों से कहा कि स्टील के रेट में अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि इस पर विचार किया जाए ताकि उद्योगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। स्टील चेंबर्स भिलाई के अध्यक्ष राहुल बंसल ने इस पर कहा कि हम हमेशा लोकल इंडस्ट्रीज के साथ हैं। स्टील ट्रेडर्स द्वारा ऐसा कोई काम नहीं किया जाएगा जिससे लोकल इंडस्ट्रीज को तकलीफ हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि थोड़ा पेमेंट आने में लेट हो रहा है इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें भी बीएसपी को पेमेंट करना होता है। पेमेंट में विलंब से हमें परेशानी होती है।
एमएसएमई के उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना ने इस मुद्दे पर कहा कि जिस वातावरण में आप करना चाह रहे हैं वह वातावरण पहले भी था और भविष्य में भी रहेगा। आपको कोई शिकायत नहीं आएगी। पारदर्शिता हमेशा बनी रहेगी।
संघ के अध्यक्ष के. के. झा ने स्टील चेंबर के पदाधिकारियों के आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके निमंत्रण पर स्टील चेंबर के पदाधिकारी यहां आए उन्हें बहुत अच्छा लगा। जो भी मुद्दे हैं उनमें पूरी तरह पारदर्शिता रखी जाएगी। हमने जो बातें रखी है उन पर आप विचार करें। आपकी बातों को हम एसोसिएशन में रखेंगे और उन पर विचार किया जाएगा। प्रयास होगा कि पेमेंट में विलम्ब न हो।
भेंट मुलाकात के दौरान एमएसएमई के जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष के.के. झा, उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना, चरणजीत सिंह खुराना,स्टील चेंबर के अध्यक्ष राहुल बंसल, विवेक सुरी( विक्की), मनोज अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।