भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बिजली ऑफिस का घेराव कर सौंपा ज्ञापन ….शरद सिंह

IMG-20221125-WA0224.jpg

भिलाई नगर। प्रदेश भाजयुमो के आव्हान पर प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने तीन चरण पर विरोध कार्यक्रम प्रदेशभर में कर रहा है। जिस तारतम्य में शुक्रवार को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडे के मार्गदर्शन में भाजयुमो भिलाई द्वारा शुक्रवार को बिजली ऑफिस कार्यालय सहायक अभियंता छग राज्य विद्युत विभाग कम्पनी मर्यादित सुपेला जोन पहुंच भाजयुमो भिलाई ने घेराव किया एवं धरना दिया और ज्ञापन सौंपा।.

जिसमें जिलाध्यक्ष शरद सिंह ने कहा कि बिजली बिल सुरक्षा निधि में भारी वृद्धि के छूट एवं जनमानस को इस समस्या से निजात के लिए हम सब भाजयुमो भिलाई जिला मांग करते है कि बिजली बिल में छूट मिले इसी कड़ी में जिला प्रभारी आशीष शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार जब सत्ता में आई उनका जनघोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादें थे जिसमें से एक वादा ये भी था कि बिजली बिल हाफ करेंगे, लेकिन ये सरकार सिर्फ पोस्टर बाजी में ही सिमट के रह गई है। इस अवसर पर कार्यसमिति सदस्य सूरज जायसवाल, अनिल सोनी, आशीष परगनिहा, शुभम चिंचूलकर, सुजीत यादव, अनिल सोनकर, अमितेश प्रताप सिंह, ओंकार सिंह राजपूत, हर्ष वशिष्ठ, सौरभ पाण्डेय, मोहित पटेल, विवेक दिनेश देवांगन, आशुतोष तिवारी, रूद्र प्रताप सिंह, रोहित यादव, भिलाई जिले के सैकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल हुए।


scroll to top