भिलाई नगर 08 अक्टूबर 2024:- भारतीय मजदूर संघ न केवल यूनियन का कार्य करता है वरन सामाजिक उत्तरदायित्व का समानांतर कार्य भी करता है इसी कड़ी में भारतीय मजदूर संघ ने अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़े रखने एवं उनके अनुभव का लाभ लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वरिष्ठ नागरिक मंच का गठन किया है जो प्रदेश एवं जिला स्तर तक कार्य करता है
उसी कड़ी में प्रदेश महामंत्री दिनेश पाण्डेय एवं वरिष्ठ नागरिक मंच के प्रदेश महामंत्री राधाकांत पाण्डेय की अनुशंसा पर दुर्ग जिले में जिला मंत्री हरी शंकर चतुर्वेदी ने वरिष्ठ नागरिक मंच का गठन किया .
जिसमें अध्यक्ष नलनीश मिश्रा सेवा निवृत्त नगर निगम कर्मचारी एवं स्वायत्त शासी संघ में विभिन्न दायित्वों पर अपनी सेवा लंबे समय तक दिए कार्यकारी अध्यक्ष अशोक देवांगन सेवानिवृत्त विद्युत विभाग छत्तीसगढ़ राज्य साथ हि बिजली कर्मचारी संघ महासंघ में विभिन्न दायित्वों पर लंबे समय तक रहे
जिला मंत्री का दायित्व यशवंत राव को दिया गया जो भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत कर्मचारी हैं इन्होंने भिलाई इस्पात मजदूर संघ में विभिन्न दायित्व एवं भारतीय मजदूर संघ जिला दुर्ग इकाई में भी अपनी सेवाएं दी है ।
दुर्ग जिले में महिला शाखा प्रमुख का दायित्व कीर्ति देशमुख को दिया गया है इनका भिलाई इस्पात मजदूर संघ में लंबे समय तक कार्य करने का अनुभव एवं सामाजिक कार्य का लंबा अनुभव रहा है।