भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने मूलभूत सेवाओं में सुधार को लेकर सीजीएम एम एंड यू को थमाई समस्याओं के लिस्ट….

IMG-20230530-WA0898.jpg

भिलाई नगर 30 मई 2023 : भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों समस्याओं को लेकर सीजीएम एम एंड यू संजय कुमार गजभिए को ज्ञापन सौंपा जिसमें पूरे संयंत्र की शेड सड़क साफ सफाई एवं टॉयलेट जैसी विभिन्न आवश्यक सेवाओं मैं कमियों की ओर उनका ध्यान आकर्षित करवाया।


संयंत्र के सभी विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सिलसिलेवार अपने-अपने विभागों मैं आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की संयंत्र के s.m.s. 3 आरएमपी 3 ब्लास्ट फर्नेस, एसपी-2 से एसपी 3 जैसे विभिन्न विभागों में टूटी फूटी सड़कों को बनाना तथा रिपेयर करने पर जोर दिया गया जिससे आने वाले बारिश के मौसम में दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।


मेन गेट बोरिया गेट खुर्सीपार गेट में आने-जाने के समय कर्मचारियों को धूप में खड़ा रहना पड़ता है आने वाले समय में बारिश में स्थिति और ज्यादा कठिन रहती है बचाव के लिए दोनों ओर सैड का निर्माण किया जाए।बोरिया कंपलेक्स की बिल्डिंग नंबर 23 मैं स्थित टॉयलेट की दुर्दशा को ठीक करना ऑयल स्टोर में एग्जास्ट फैन लगाना।आरएमपी 3 मैं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना महिला रेस्ट रूम का अभाव, कर्मचारियों के लिए कार गैरेज बनवाना।


सबसे ज्यादा शिकायतें पूरे संयंत्र में टॉयलेट की खराब स्थिति को लेकर रही कहीं दरवाजे नहीं है तो कहीं सीवरेज जाम की समस्या है महिला टॉयलेट का अभाव वेस्टर्न टॉयलेट का आभाव पूरे s.m.s. 3 मैं सीवरेज लाइन नहीं होने के कारण टॉयलेट जाम की समस्या बनी रहती है अत्यधिक परेशानी का सामना वहां पर कर्मचारी उठा रहे हैं। एसएस शाप में भी खराब टाइलेट की ओर ध्यान आकर्षित करवाया गया ।


प्लांट गैरेज के शेड पुराने एवं जर्जर हो गए हैं तथा बारिश में उनसे पानी टपकता है सुधार की आवश्यकता है समय रहते इसे रिपेयर किया जाए। मेन मेडिकल पोस्ट के बाहर एंबुलेंस धूप में खड़ी रहती है वहां शेड बनाया जाए एवं बारिश में है पानी जमा हो जाता है उसकी ऊंचाई बढ़ाई जाए जिससे पानी का सही निकास हो सके।


यूनियन की ओर से अध्यक्ष आई पी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि शंकर सिंह देवेंद्र कौशिक हरिशंकर चतुर्वेदी सोम भारती शारदा गुप्ता विनोद उपाध्याय उमेश मिश्रा अशोक माहोर प्रवीण मारडिकर प्रदीप पाल धर्मेंद्र धामू महेंद्र सिंह श्री निवास मिश्रा संतोष सिंह बैंकट, अनुराग माहुरकर, आर के सोनी, जीके तिवारी, उमा महेश्वर राव, एनएल साहू, उमेश सिंह, सदाराम साहू


scroll to top