भाटापारा शहर पुलिस द्वारा सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

IMG-20250306-WA1123.jpg

बलौदा बाजार भाटापारा 06 मार्च 2025:- शहर पुलिस द्वारा सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार आरोपियों द्वारा मकान अंदर आलमारी का ताला तोड़कर नगदी एवं सोने चांदी के जेवर कर लिया गया चोरी आरोपियों से नगदी रकम ₹5000 एवं सोने का चैन सहित कुल ₹85,000 का सामान किया गया बरामद

प्रार्थी आशा यादव  30 साल निवासी के.के.वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि  13.02.2025 की शाम को वह घर में ताला लगाकर अपनी रिश्तेदारी से मिलने बिलासपुर चली गई थी। कि 14.02.2025 को सुबह 09:30 बजे जब वापस घर आई तो, घर के दरवाजे पर लगा हुआ ताला टूटा हुआ था तथा अंदर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवर एवं नगदी रकम ₹25,000 को कोई अज्ञात चोर द्वार चोरी कर लिया गया था। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 91/2025 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कि प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 आरोपी लखन साहू एवं सोनू उर्फ आशुतोष निषाद को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी महिला के घर को सूना पाकर घर का दरवाजा एवं आलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखे नगदी एवं सोने चांदी के जेवर आदि को चोरी करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपियों से नगदी रकम ₹5000 एवं एक सोने का चैन कुल कीमती ₹85,000 कीमत मूल्य का सामान बरामद किया गया है। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को  06.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम

लखन साहू  31 साल निवासी के.के.वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

सोनू उर्फ आशुतोष निषाद  24 वर्ष निवासी संत माता कर्मा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर


scroll to top