भट्टी पुलिस ने लूट की वारदात के 24 घंटे के अंदर आरोपियों को धरदबोचा… दो अपचारी बालक सहित चार आरोपी गिरफ्तार…. सेक्टर 1 ओवर ब्रिज पर हुई थी वारदात…. कटर दिखाकर महिला व्यवसाई को लूटा गया था…

IMG-20230818-WA1518.jpg

भिलाई नगर 18 अगस्त 2023 :- थाना भिलाई भट्टी पुलिस की महिला से लूट करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही ।घटना की रिपोर्ट के 24 घंटे भीतर प्रकरण के आरोपीगणों का पता तलाश कर किया गया गिरफ्तार ।धारदार चाकू एवं कटर दिखाकर डराकर प्रार्थिया के बैंग में रखे नगदी रकम एवं मोबाईल फोन को लूटना । > आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन मो.सा. केटीएम एवं स्पलेन्डर बिना नंबर, लोहा का खुखरीनुमा चाकू, लोहे का कटर, लूटी गयी नगदी रकम एवं मोबाईल बरामद ।

वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में लगातार चोरी एवं लूट के बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम राजीव शर्मा के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर मुखबीर सूचना को एकत्र किया जा रहा था । प्रार्थिया श्रीमती प्रमिला गौर पति रामप्रवेश गौर उम्र 47 वर्ष पता क्वाटर नंबर 17ए, क्रास स्ट्रीट 01, सेक्टर 01 भिलाई की दिनांक 16/08/2023 को थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि

वह प्रतिदिन की तरह 16 / 08 / 2023 के रात्रि 10:00 बजे करीबन केम्प 02 मस्जिद पास छावनी में स्थित अपनी किराना की दुकान की बंद कर अपने छोटे लड़के प्रतीक गौर के साथ वाहन स्कूटी क्रमाक सीजी 07 बीएल 4830 को चलाते सेक्टर 01 भिलाई अपने घर आ रही थी कि

रात्रि करीबन 22:30 बजे सेक्टर 01 ओव्हर ब्रिज के पास पहुँचकर अपने वाहन के साथ मुड़ रही थी कि वहॉ पर पहले से 02 मोटर सायकल केटीएम क्रमांक सीजी 04 एनएच 8795 एवं बिना नंबर की स्पलेन्डर में खड़े 04 लड़को के द्वारा अपने वाहन मो.सा. केटीएम को प्रार्थिया के वाहन के सामनें खड़ी कर चाकू एवं कटर दिखाकर बलपूर्वक डरा धमकाकर स्कूटी में रखे बैग को छीनकर

वह 04 लड़के अपने मोटर सायकल से भाग गयें, बैंग में 01 मोबाईल, आधार कार्ड, यूको बैंक का एटीएम कार्ड, नगदी रकम 17,000/- रूपये था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुयी कि 02 मोटर सायकल में 04 व्यक्ति पावर हाउस रेल्वे स्टेशन सेक्टर 01 भिलाई के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे है, जिनके पास एक केटीएम मोटर सायकल तथा बिना नंबर का स्पलेन्डर रखे है, उक्त वाहन थाना भिलाई भट्टी के अपराध क्रमांक 93/ 2023 धारा 392 भादवि प्रकरण में उपयोग में होने से तत्काल पेट्रोलिंग स्टाफ के पावर हाउस रेल्वे स्टेशन वाहन पार्किंग रवाना

होकर घेराबंदी कर संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर 16/08/2023 के रात्रि में सेक्टर 01 ओव्हर ब्रिज के पास भिलाई में स्कूटी सवार महिला को खुखरीनुमा चाकू एवं कटर दिखाकर बलपूर्वक डरा धमकाकर स्कूटी में रखे बैंग मोबाईल, नगदी रकम लूट करना स्वीकार किये, आरोपीगणों द्वारा अपने कब्जे से पेश करने पर

घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल केटीएम सीजी 04 एनएच 8795, मो.सा. स्पलेन्डर बिना नंबर, लोहा का खुखरीनुमा चाकू, लोहे का कटर, लूटी गयी नगदी रकम एवं मोबाईल बरामद को जप्त किया गया। प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपींगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी, उनि बी. आर. मरकाम, प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम साह आरक्षक विश्वजीत सिंह हिरेश साह कौशल सिन्हा जी जगमोहन मनीष टन्डे की उल्लेखनीय भूमिका रही।


scroll to top