भिलाई चेम्बर ने किया पावर हाउस ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेफिक बूथ का शुभारंभ…….
00 दुर्गा पंडाल में रक्तदान शिविर के साथ रास गरबा का किया आयोजन….

IMG-20220929-WA0749.jpg


भिलाई नगर. 29 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में भिलाई इकाई ने पावर हाउस ब्रिज के नीचे ट्रैफिक बूथ का शुभारंभ किया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर के करकमलों से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाने इसकी शुरूआत की गई। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने भिलाई चेम्बर के द्वारा किये गये इस कार्य की सराहना करते हुए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनसुविधा के उत्थान के लिए भिलाई चेम्बर सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहती है।

चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई युवा चेम्बर के टीम के प्रयासों से सर्कुलर मार्केट, जवाहर मार्केट, लिंक रोड, सब्जी मार्केट आदि में ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार पाया गया है। वहीं चेम्बर के युवा सदस्यों द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन स्वरूप दुर्गा पूजा पण्डाल में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया। वहीं महिला चेम्बर द्वारा भी भिलाईवासियों के लिए नवरात्रि के पावन अवसर पर रास गरबा डांडिया का आय़ोजन किया गया है। भिलाई चेम्बर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि चेम्बर द्वारा स्थानीय ग्राहकों को जागरूक करने के लिए “खुशियां  मिलती हैं  बाजारों में हर समय हर पल साथ  होगें आपके  त्योहारों में ” मुहिम भी स्थानीय बाजारों में चलाई जायेगी. जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

इस अवसर पर महेश बंसल, जे.पी.गुप्ता, मनोज बक्त्यानी, चिन्ना राव, राकेश मल्होत्रा, शिवराज शर्मा, शंकर सचदेव, सतीश बाघमर, मनीष अग्रवाल, मनोहर कृष्णानी, उत्तम जैन, दिलीप केसरवानी, हेमंत अरोरा, विनय सिंह, राम ओबेराय, नरेश वासवानी, प्रेमरतन गहलोत, राजकुमार जायसवाल, पवन जिंदल, प्रेम ठकवानी, रवि विजवानी, सरमद ईमाम, मनोज माखीजा, आदित्य शुक्ला, महिला  चेम्बर  से गीता वर्मा, सरोजनी पाणीग्रही, सुमन कनौजे, सविता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे..


scroll to top