भिलाई चेप्टर के सचिव जी पी सिंह पुनः क्यूसीएफआई के डायरेक्टर चुने गए.. . सिंह चौथी बार क्यूसीएफआई के बने डायरेक्टर

IMG_20230917_202217.jpg

भिलाई नगर 17 सितंबर 2023 :- क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के लिए 15 सितम्बर 2023 को हुए चुनाव के नतीजों की घोषणा की गयी। क्यूसीएफआई के हेडक्वाटर, हैदराबाद से जारी चुनाव परिणाम से भिलाई में क्वालिटी सर्कल प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। इस घोषित परिणाम में भिलाई चेप्टर के सचिव तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन सेवाएं) जी पी सिंह सेंट्रल जोन से डायरेक्टर निर्वाचित घोषित किए गए। इस प्रकार श्री जी पी सिंह ने लगातार चौथी बार क्यूसीएफआई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हेतु चुने गये। उनका यह कार्यकाल वर्ष 2023 से 2026 के मध्य तीन वर्षों के लिए होगा। विदित हो कि क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) देश की एक प्रतिष्ठित संस्था है जिसके पूरे देश में 35 चेप्टर्स संचालित है। क्यूसीएफआई पूरे देश में विभिन्न क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के प्रचार प्रसार व क्रियान्वयन तथा प्रमाणन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है।

          विदित हो कि श्री जी पी सिंह अपने इनोवेटिव कार्यों के लिए जाने जाते हैं। क्यूसीएफआई में उन्होंने कई नई परम्पराओं को जन्म देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री सिंह ने क्यूसीएफआई में पहली बार सेफ्टी सर्कल जैसे नये कॉन्सेप्ट के निर्माण तथा इसके क्रियान्वयन में अहम रोल अदा किया है। श्री सिंह ने चीन तथा जापान में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंट्रोल सर्कल (आईसीक्यूसीसी) में भी प्रतिभागिता की है। श्री जी पी सिंह के नाम 06 पेटेंट तथा 03 कॉपीराइट होने के साथ ही उन्हें सृजनात्मक कार्यों के लिए चार बार राष्ट्रीय विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है एवं उन्हें मोस्ट इनोवेटिव मैनेजर के अवार्ड से भी नवाजा गया है।

श्री सिंह ने जहां अपने कुशल नेतृत्व से भिलाई चेप्टर को एक नई ऊँचाई प्रदान की है वहीं भुवनेश्वर चेप्टर के स्थापना तथा नागपुर चेप्टर के रिवाइवल में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। वर्तमान में नेशनल कन्वेशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स-2023 का आयोजन नागपुर में भिलाई चेप्टर तथा नागपुर चेप्टर के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

          श्री सिंह के डायरेक्टर चुने जाने पर क्यूसीएफआई भिलाई चेप्टर, भुवनेश्वर चेप्टर, नागपुर चेप्टर, विशाखापट्टनम चेप्टर, हैदराबाद चेप्टर एवं तिरूपति चेप्टर के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।


scroll to top