भिलाई बिरादरी ने बंछोर के नेतृत्व पर पुनः जताया विश्वास,…..
ओए के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार बंछोर निर्विरोध निर्वाचित… अंकुर मिश्रा कोषाध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित…..

IMG_20230828_221034.jpg

भिलाई नगर 28 अगस्त 2023 :- भिलाई बिरादरी ने नरेंद्र कुमार बंछोर के नेतृत्व पर पुनः जताया विश्वास,ओए के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार बंछोर निर्विरोध निर्वाचित… अंकुर मिश्रा कोषाध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव ने आज इतिहास रच दिया।ओए के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार बंछोर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी पैनल के कोषाध्यक्ष पद पर खड़े श्री अंकुर मिश्रा ने भी निर्विरोध जीत हासिल कर इस पैनल को और बढ़त दिला दी।


आज 28 अगस्त 2023 को ओए के चुनाव में नाम वापसी का अंतिम दिन था। अध्यक्ष पद हेतु खड़े श्री बंजारे ने स्वैच्छिक रूप से अपना नाम वापस ले लिया। इसके साथ ही श्री नरेंद्र कुमार बंछोर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।


इसी कड़ी में कोषाध्यक्ष पद पर खड़े श्री शर्मा ने भी अपना नाम वापस ले लिया और श्री अंकुर मिश्रा ने कोषाध्यक्ष पद पर अपनी जीत हासिल की। इस प्रकार ओए के इस चुनाव में श्री बंछोर पैनल को स्पष्ट बढ़त मिल गई है। इस प्रकार श्री बंछोर पैनल के महासचिव पद के उम्मीदवार श्री परविंदर सिंह को नैतिक बढ़त मिली।


बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने विगत 3 कार्यकालों में अनेक अनसुलझे तथा चुनौतीपूर्ण मुद्दों को हल करने में कामयाबी हासिल की। उन्हें विरासत में ऐसे अनेक मुद्दे प्राप्त हुए जो लम्बे समय से लंबित रहे। ओए अध्यक्ष के रूप में श्री बंछोर ने अपने प्रत्येक कार्यकाल में कुछ बेहतर करने का, कुछ नया करने का, कुछ श्रेष्ठ करने का, बीड़ा उठाया और सफलता की एक लंबी फेहरिस्त हासिल की।

श्री बंछोर की टीम ने हर चुनौतियों से किया संघर्ष:-श्री बंछोर को जब पहली बार दायित्व सौंपा गया था उस वक्त परिस्थितियों विकट थीं, समस्याओं का अंबार उनका इंतजार कर रहा था, सदस्यों में संगठन के प्रति विश्वास की कमी तथा गौरव का अभाव स्पष्ट परिलक्षित हो रहा था। बड़ी-बड़ी समस्याएं लंबे समय से लंबित होने के कारण सदस्यों का विश्वास डगमगा चुका था।

हताशा व निराशा ने सदस्यों में कुछ नहीं होगा का भाव भर दिया था। इसके अतिरिक्त सेल की आर्थिक स्थिति भी बेहतर नहीं होने के कारण इन लंबित समस्याओं को हल करना एक बेहद चुनौती पूर्ण कार्य साबित होने वाला था। श्री बंछोर की टीम ने इन चुनौतियों से संघर्ष करने की ठानी। इसी का प्रतिफल है कि आज उनकी टीम सफलता के नए शिखर प्राप्त करने में कामयाब हो सकी।

विपरीत परिस्थितियों में भी सैकड़ो मुद्दों का किया समाधान:-

उल्लेखनीय है कि विगत कार्यकाल में श्री बंछोर के नेतृत्व में ओए की टीम ने लगभग 70 से अधिक मुद्दों को हल करने में कामयाबी हासिल की है। सेल के चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थिति के बावजूद श्री बंछोर ने पे-रिविजन, ई1 व ई2 इंट्री स्केल, पे एनामली समाधान, सेल पेंशन स्कीम लागू करवाना, ईएल नगदीकरण को पुनः प्रारंभ करवाना, बेहतर पदनाम, अधिकारियों को बेहतर प्रमोशन दिलाना, सी ग्रेड की बाध्यता समाप्त करना,

पीआरपी का नया फार्मूला तथा ईपीएस 95 हायर पेंशन लागू कराने में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने रिटायरमेंट पर मिलने वाले ईएल नगदीकरण पर 25 लाख रूपये तक की राशि पर आयकर की छूट तथा अधिकारियों के ग्रेज्यूटी की सीमा 10 लाख बढ़ाकर 20 लाख की। मेडिक्लेम के दरों में कमी लाने से लेकर इसके सीमा को 8 लाख तक बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

जन समस्याओं के अनेक मुद्दों का किया समाधान:-
श्री बंछोर ने इसके अतिरिक्त लीज डीड रजिस्ट्रेशन तथा बीएसपी टाउनशिप में हाफ इलेक्ट्रिक बिल जैसे जनहित के मुद्दों को हल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही उन्होंने संयुक्त मोर्चा बनाकर भिलाई टाउनशिप को अवैध कब्जों से मुक्ति दिलाने में उत्कृष्ट भूमिका निभाई है।

ओए के इतिहास में पहली बार:-
ओए के इतिहास में पहली बार श्री बंछोर अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीतकर आए। उन्हीं के पैनल के कोषाध्यक्ष श्री अंकुर मिश्रा ने भी निर्विरोध जीत हासिल की।श्री बंछोर के नेतृत्व में ओए की वर्तमान टीम ने कई ऐसी पहल की है जो ओए के इतिहास में पहली बार किया गया। इनमें प्रमुख हैः- स्टील वूमेन्स रन, महिला दिवस का भव्य आयोजन, नए जेओ बैच तथा नए एमटीटी बैच तथा राजहरा माइंस में जेओ बैच का अभिनंदन समारोह, साइक्लोथान का आयोजन, लीज डीड हेतु हेल्प डेस्क का संचालन, ईपीएस-95 पेंशन हेतु सहायता केन्द्र, स्वामी विवेकानंद जन सेवा केन्द्र की स्थापना, ओए में जनसेवा केन्द्र का शुभारंभ, कोविड प्रबंधन सहायता में उत्कृष्ट पहल आदि।

जन संघर्ष को दिया कुशल नेतृत्व:-
श्री बंछोर की टीम ने ओए की विश्वसनीयता को कायम करने के लिए समग्र प्रयास प्रारंभ किये। प्रत्येक सदस्य को जोड़ने का समेकित प्रयास किया गया। लोगों को जोड़कर उन्होंने संघर्ष की एक नई गाथा लिखने में सफलता प्राप्त की। ‘वॉक फॉर सपोर्ट’ ‘ह्यूमेन चेन‘ ‘गेट मीटिंग्स’ ‘कैंडल मार्च’ ‘जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन’ भिलाई को कब्जा मुक्त बनाने का आंदोलन ‘भिलाई को भय मुक्त बनाने का आंदोलन’ में जबर्दस्त भागीदारी ने उनके संघर्ष को एक नई ताकत दी।


श्री बंछोर ने अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाते हुए उनके आंदोलन को जहां अधिकारी बिरादरी ने सहयोग प्रदान किया, वहीं कर्मचारी बिरादरी के श्रम संघों ने भी उनका भरपूर सहयोग किया है। इसके अतिरिक्त भिलाई के विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों ने भी ओए को सहयोग देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इन संघर्षों के दौरान भिलाई शहर के नागरिकों का उनको स्नेह व आशीर्वाद मिला।

वर्तमान ओए टीम में शामिल है:-
ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नामिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष द्वय निखिल पेठे, जी पी सोनी, उपाध्यक्ष माइंस वेणुगोपाल देवांगन, सचिव द्वय रेमी थामस, अखिलेश मिश्रा। विदित हो कि श्री बंछोर विगत तीन कार्यकाल से एक बार महासचिव तथा दो बार सेफी चेयरमेन के रूप में अपने नेतृत्व का लोहा मनवा चुके हैं। इस बार ओए के चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल कर श्री बंछोर ने एक नया इतिहास रच दिया।


scroll to top