भिलाई नगर 11 नवंबर 2023 :- भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन ने छठ के पूर्व तालाबों की सफाई के लिए नगर सेवा विभाग के मुख्य महा प्रबंधक को ज्ञापन दिया_
भिलाई में रहने वाले उत्तर भारतीय महीलाओं द्वारा छठ की पूजा तालाब घाट पर जाकर की जाती है और तालाब में सूर्य देवता को अर्ध देकर अपने पुत्र की दीर्घायु की कामना करते हैं छठ पर्व उत्तर भारतीयों की आस्था का प्रमुख पर्व है इसमें पूजा के लिए तालाब घाट की सफाई और प्रकाश व्यवस्था जरूरी रहती है टाउनशिप के सभी तालाबों की हालत ठीक नहीं है
छठ की पूजा में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो जिसके लिए भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने नगर सेवा विभाग के मुख्य महा प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर छठ के पहले टाउनशिप के सभी तालाबों की सफाई करवा कर उचित प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग की है
जिससे टाउनशिप में रहने वाले सभी निवासियों को जो छठ का त्योहार मानते हैं उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो