भिलाई महिला समाज के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 04 अगस्त को

भिलाई नगर 03 अगस्त 2025:- अंचल की प्रमुख सशक्त और दृढनिश्चयी महिला संगठन “भिलाई महिला समाज” 04 अगस्त, 2025 को अपना 68 वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रहा है। इस अवसर पर सिविक सेंटर स्थित महात्मा गांधी कलामंदिर में अपरान्ह 3.00 बजे से एक इन्द्र धनुषी स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की कुलपति डॉ लवली शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ लवली शर्मा के सम्बोधन के साथ ही भिलाई महिला समाज की महासचिव व उपाध्यक्षगण भी महिला समाज की सदस्यों को संबोधित करेंगी। इस दौरान वर्ष भर की गतिविधियों का विवरण देने के साथ ही महिला समाज की विभिन्न उत्पादक इकाईयों के सदस्यों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। इसमें नारी-सशक्तिकरण पर नृत्य नाटिका, लोकनृत्य आदि आकर्षण के प्रमुख केन्द्र रहेंगे।




