बीएसपी के युवा अधिकारियों के लिए भिलाई प्रबंधन विकास केंद्र में दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित

1-programme-on-Enhancing-Creativity-Innovation-was-organised-at-BMDC.jpeg

भिलाई नगर 17 जून 2023 : भिलाई प्रबंधन विकास केंद्र (बीएमडीसी), सेक्टर-7, भिलाई में बीएसपी के युवा अधिकारियों के लिए 16 एवं 17 जून 2023 को “क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन को बढ़ाना” पर दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के  कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती थे।  

अपने स्वागत भाषण में श्री चक्रवर्ती ने एक सफल संगठन के लिए इनोवेशन के महत्व के बारे में अपने प्रेरक शब्दों से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम समूह कार्यों, गतिविधियों और लघु फिल्मों के साथ इनोवेशन और क्रिएटिविटी को समझने, मिथकों, बाधाओं की पहचान करने, उन्हें दूर करने के तरीकों और कार्य योजना की तैयारी के आधार आदि के साथ अत्यधिक आकर्षक रहा।

कार्यक्रम में प्रशिक्षण, पूर्व निदेशक (पी एंड ए) शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और पूर्व ईडी (पी एंड ए) सेल, श्री एस पी एस जग्गी द्वारा किया गया । कुल 28 प्रतिभागियों ने सत्र में भाग लिया और लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव ने किया। सहायक महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री सुशांत कुमार पालो, श्री एस पी सिंह कार्यक्रम समन्वयक, सुश्री सरिता शर्मा स्टाफ सहायक सहित बीएमडीसी के सभी कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


scroll to top