भिलाई नगर 11 जनवरी 2023,! देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयंती, प्रातः 10 बजे से लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला भिलाई में डा अभिनव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। विशिष्ठ अतिथि श्रीमती जयश्री प्रधान, (शास्त्री जी की रिश्तेदार) एवं अध्यक्षता नरेन्द्र श्रीवास्तव ने की । कार्यक्रम का संचालन करते हुए नरेन्द्र श्रीवास्तव ने शास्त्रीजी जीवनी सभी लोग के लिए श्रेष्ठ उदाहरण है । देश सेवा में उनके योगदान को याद किया । शास्त्री चिकित्सालय में गरीबों की चिकित्सा कर रहे चिकित्सक एवं स्टाफ की सराहना की साथ ही चिकित्सालय में रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती करने की शासन से मांग की ।
श्रीमती जयश्री प्रधान (पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की रिश्तेदार )ने शास्त्री जी से सम्बन्धित अनेक संस्मरण सुनाए । मीडिया में पर्याप्त स्थान नहीं मिलने पर दुःख व्यक्त किया। मुख्य अतिथि डा अभिनव श्रीवास्तव ने शास्त्री जी के त्याग बलिदान स्वलम्बन की चर्चा की । श्री प्रमोद श्रीवास्तव (महासचिव) ने कहा कि शास्त्री जी ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया सभी को उनके गुणों से सीख लेना चाहिए। विनोद देवांगन ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर
डा बीएन वाहने डा दिक्षा बिसेन डा पी देवांगन, डा स्वामी देव, दिलिप प्रसाद, कोषाध्यक्ष बसंत सिंह,अरुण शर्मा श्रीमती एस सिंह श्रीमती एस मेश्राम श्रीमती व्हील कुमार श्रीमती पी महीने,
श्रीमती वर्षा सिंह श्रीमती दीपा सिंह श्रीमती सी चन्दन दयानाथ प्रसाद हरेराम सोनू रजक , सदानंद एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे । नवेल मसीह एवं बी के श्रीवास्तव का सहयोग प्रशंसनीय रहा ।