भिलाई नगर 10 अप्रैल 2023। बेमेतरा में दो समुदायों के बीच के विवाद में हुई हत्या के विरोध में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद् ने बंद का आह्वान किया। बंद को समर्थन देने का आग्रह करने हिंदूवादी संगठनों के साथ स्थानीय भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी आज सड़क पर उतरे। चेम्बर ऑफ कामर्स ने पहले ही बंद को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी।। जिसके कारण सोमवार को भिलाई – दुर्ग बंद का असर दिख रहा है। भिलाई – दुर्ग में बंद का असर साफ दिखाई पड़ा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विहिप के बंद को अन्य संगठन भी अपना समर्थन देकर सड़क पर उतरे।
इस दौरान लगभग आधे घंटे तक सुपेला में जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में चक्काजाम किया गया। इस तरह का चक्काजाम भिलाई-3 के सिरसा चौक पर भी हुआ। हिंदू युवक की हत्या को लेकर राजधानी भी पूरी तरह बंद रहा सुबह से ही प्रदर्शनकारी सड़क पर निकल गए बेमेतरा साजा कबीरधाम राजनांदगांव बालोद नवागढ़ अहिवारा छुई खदान खैरागढ़ दल्ली राजहरा मानपुर मोहला में बंद का अच्छा खासा असर देखने को मिला
छत्तीसगढ़ बंद को सफल बनाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के कार्यकर्ता जगह जगह घूमते रहे। दुर्ग भिलाई के सभी बाजारों को पूरी तरह से बंद कराने की जद्दो जहद सुबह से चलती रही। हालांकि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स ने बंद को अपना समर्थन दिया है और दोपहर 2 बजे तक वे अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला घोषित कर दिया था। इसके बाद भी सुबह के समय कई दुकाने खुली रही। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वज लिए घूमते रहे और खुली दुकानों को बंद कराते रहे।
विश्व हिंदु परिषद के छत्तीसगढ़ बंद को लेकर दुर्ग – भिलाई सहित भिलाई-3, चरोदा, जामुल, कुम्हारी जैसे शहरी क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तगड़ी व्यवस्था कर रखी। संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पेट्रोलिंग और कुछ स्थानों पर फिक्स पाइंट बनाकर पुलिस बल को तैनात किया गया। किसी भी तरह की समस्या के लिए पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया। इधर दुर्ग भिलाई के सभी प्रमुख बाजारों में पुलिस बल की तैनाती दिख रही है। पटेल चौक दुर्ग से लेकर इंदिरा मार्केट, स्टेशन टोड, पद्मनाभपुर मार्केट तथा इधर भिलाई में नेहरू नगर, सुपेला आकाश गंगा, जवाहर मार्केट सहित टाउनशिप में संवेदनशील जगहों पर पुलिस तैनात है।
बेमेतरा में हिंसक घटना और एक युवक की हत्या के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद किया गया है। बंद का ऐलान विश्व हिंदू परिषद ने किया है। कवर्धा-बेमेतरा के पास विहिप और भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं। जयस्तंभ चौक पर चक्का जाम किया गया है। भाटागांव में बसों को नहीं चलने दिया। कुछ बसों पर पत्थर भी फेंका गया है। एक बस के सामने का शीशा टूट गया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है।
रायपुर में स्कूल पहुंचने के बाद कई स्कूलों में छुट्टी देकर बच्चों और स्टाफ को घर भेज दिया गया है। रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सुबह 5 बजे से प्रदर्शनकारी बाजार बंद करवाने के लिए निकले हैं। इस मामले में साहू समाज भी समर्थन कर रहा है। क्योंकि बेमेतरा की हिंसक घटना में जिस युवक को मारा गया, वह साहू समाज से था।
राजधानी रायपुर में सुबह से मार्केट बंद है दोपहर बाद तय होगा कि, दुकानें खुलेंगी या नहीं।
मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ बंद को समर्थन नहीं मिला है। बाजार में सभी तरह की दुकानें खुली हैं। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है।
कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, पखांजूर समेत जिले भर में बंद का असर देखने को मिला। तमाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुबह से ही दुकानें बंद कराने सड़कों पर उतरे हैं।
बिलासपुर में बंद का अभी असर नहीं दिख रहा है। शहर में सभी स्कूल कॉलेज और पेट्रोल पंप खुले हैं। अधिकांश दुकानें भी खुली हैं। VHP के पदाधिकारियों ने बंद करने की अपील की है।
रायपुर में अधिकांश पेट्रोल पंप को बंद रखा गया है। बीजेपी नेता पुरंदर मिश्रा का पेट्रोल पंप खुला मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है।
छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज बेमेतरा जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।
परीक्षाओं को ध्यान में रखकर स्कूल-कॉलेज को बंद नहीं कराया जाएगा। लेकिन राजधानी की कुछ स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है।
प्रदर्शनकारी शहर की दुकानों ऑफिस, शॉपिंग मॉल और बाजार को बंद करवाएंगे।
रायपुर के जयस्तंभ चौक पर विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया। सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ी, और हिंदू जागो गीत गाए जा रहे हैं।
बेमेतरा में VHP, बजरंग दल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर सभी दुकानों को बंद करा दिया। बिरनपुर गांव की ओर जाने वाले सभी रास्तों को 10 किलोमीटर पहले से बंद कर दिया गया है।
जगदलपुर शहर, दंतेवाड़ा, बीजापुर भी बंद है। VHP के कार्यकर्ताओं ने रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर चक्काजाम किया है। यात्री बसें भी नहीं चल रही है।
रायपुर के शंकर नगर, मालवीय रोड, गोल बाजार जैसे इलाके में बाइक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग दुकानें बंद कराने निकले हुए हैं।