Animation में भिलाई का जलवा: विद्यार्थियों ने जीते 7 पुरस्कार, बने छत्तीसगढ़ में नंबर वन

भिलाई, 26 नवंबर 2025 – एरिना एनिमेशन भिलाई के विद्यार्थियों ने इंदौर में आयोजित क्रिएटिव माइंड 2025 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 पुरस्कार अपने नाम किए और छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि से भिलाई का नाम पूरे प्रदेश में गौरवान्वित हुआ है।

प्रतियोगिता में कोनार वर्मा, वत्सल देशमुख, और राहिल अशरफी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि खुशांक नायक और आर्या सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, वत्सल देशमुख और ध्रुव खंडेलवाल ने वर्ल्ड क्रिएटिव एक्सीलेंस लीग के लिए गोल्डन टिकट अर्जित किया।
इस प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रायपुर, बिलासपुर और भिलाई के विद्यार्थी प्रतिभागी रहे। एरिना एनिमेशन के संचालक डॉ डी.पी. सिंह, निर्देशक पूजा सिंह, सेंटर मैनेजर प्रतिभा उन्नीकृष्णन, अकेडमी हेड तुलसी चंद्र प्रजापति और काउंसलर शालिनी सेन ने सभी विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता के लिए शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



