भिलाई नगर 28 नवंबर 2022:! / बीएमएस से संबद्ध भिलाई इस्पात मजदूर संघ के विभागीय समिति की बैठक सोमवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन विभाग में हुई। इस दौरान सामने आई विभागीय समस्याओं को लेकर सीजीएम से चर्चा करने का निर्णय लिया गया।
कोक ओवन के विभागीय समिति की बैठक भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू के अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें विशेष रूप से कोक ओवन के प्रभारी हरिशंकर चतुर्वेदी,संयुक्त महामंत्री कोक ओवन प्रभारी अमृत देवांगन संयुक्त महामंत्री सन्नी एप्पन, उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम विभागीय समिति में यूनियन प्रतिनिधियों एवं प्रभारी का परिचय कराया गया। उसके पश्चात विभिन्न विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। कर्मचारियों ने 650 स्क्वायर फीट क्वार्टर को लीज में देने की मांग को शीघ्र पूर्ण करने की मांग रखी।
कैंटीन की समस्याओं पर भी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जोन प्रभारी हरिशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि कैंटीन की समस्या बद से बद्तर है। संडे को कैंटीन नहीं खुलती। नाश्ता और अन्य सामान उचित दर पर समान नहीं मिलते हैं। चाय की क्वालिटी घटिया है, जिसमें शीघ्र सुधार की आवश्यकता है। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार विभागीय समिति की सप्ताहिक बैठक प्रत्येक शनिवार को समय सुबह 10.00 बजे से आयोजित होगी। आगामी समय में सीजीएम से मिलकर विभागीय समस्याओं पर चर्चा किया जाएगा। वहीं नए प्रमोशन पालिसी पर पर्सनल विभाग से चर्चा करने का भी निर्णय लिया गया। भिलाई इस्पात मजदूर द्वारा संघ द्वारा अपेक्स कमेटी द्वारा निरंतर सभी जोन में जाकर जोन वार बैठक लिया जा रहा है
कोक ओवन में रोड खराब की समस्याएं होने से आने जाने में कर्मचारियों को होने वाली परेशानियों से यूनियन पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। बैठक में प्रमुख रूप से चन्ना केशवलू, सन्नी इप्पन, हरिशंकर चतुर्वेदी, अमृत देवांगन, अशोक मोहर, वशिष्ट वर्मा, मुरारी प्रसाद, दिल्ली राव, राजू लाल नेताम, दिनेश हिरवानी, घनश्याम साहू, टी चंद्रशेखर, जोगेन्द्र कुमार, देवेंद्र साहू, भोपाल सिंह, राकेश उपाध्याय, लोमश ध्रुव, लोकेश देवांगन पी जोसवा शारदा गुप्ता आदि उपस्थित थे।