भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस, ‘भारत गौरव रत्न श्री सम्मान’ से सम्मानित…

IMG-20250805-WA1518.jpg


भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस, ‘भारत गौरव रत्न श्री सम्मान’ से सम्मानित

भिलाई नगर 06 अगस्त 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र की महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस को कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा अनुमोदित और बीजीआरएसएस काउंसिल द्वारा आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित ‘भारत गौरव रत्न श्री सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें इस्पात उद्योग में दी गई दीर्घकालिक, समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।


नई दिल्ली में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों से आए गणमान्यजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में विभागीय सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत श्रीमती एम्ब्रोस पिछले तीन दशकों से संयंत्र के उत्पादन कार्यों के साथ-साथ कार्यस्थल एवं प्रक्रिया सुरक्षा की दिशा में योगदान दे रही हैं। संयंत्र में कार्यरत कर्मियों में सुरक्षा-संवेदनशीलता बढ़ाने और नैतिक कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उनके प्रयासों को विशेष रूप से सराहा गया।


इसके अतिरिक्त समाज सेवा के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने न केवल जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने में व्यक्तिगत रूप से सहायता प्रदान की, बल्कि कई गैर-सरकारी संगठनों से जुड़कर, उनके माध्यम से भी सामाजिक कल्याण के कार्यों में महतवपूर्ण भागीदारी निभाई है।

सम्मान समारोह के दौरान उन्हें वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन कमिशन द्वारा आगामी एक वर्ष के लिए ‘नेशनल वाइस प्रेसिडेंट’ के पद पर नियुक्त कर सम्मानित किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान प्राप्त करने पर बधाई प्रेषित की हैं।


scroll to top