भिलाई इस्पात संयंत्र ने स्पेशल स्टील के उत्पादन में की रिकार्ड वृद्धि

Bhilai-Plates.jpg

भिलाई नगर 23 फरवरी 2023:! सेल-बीएसपी, भारतीय रेलवे के लिए सर्वोत्कृष्ट रेलपांत से लेकर बांधों, पुलों और गगनचुंबी इमारतों के लिए और रक्षा, ऊर्जा क्षेत्र, अंतरिक्ष अन्वेषण आदि राष्ट्रीय महत्व की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए सर्वोत्तम स्टील का वांछित ग्रेड प्रदान कर रहा है। यह भिलाई के लिए गर्व का विषय है कि भिलाई द्वारा उत्पादित स्टील भारतीय नौसेना के विमान वाहक आईएनएस विक्रांत और अन्य युद्धपोतों के निर्माण में प्रयुक्त किया गया है।

सेल-भिलाई द्वारा उत्पादित कुल विक्रेय योग्य स्टील की कुल मात्रा में स्पेषल स्टील ग्रेड के अनुपात को बढ़ाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि ये मूल्य संवर्धित ग्रेड जहां कंपनी के शुद्ध बिक्री में वृद्धि करते हैं वहीं कंपनी की लाभप्रदता को बढ़ाने में भी मदद करते हैं।

वर्तमान वित्त वर्ष की अवधि में अब तक अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक बिक्री योग्य स्टील की कुल मात्रा में विशेष स्टील ग्रेड का अनुपात पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में जो कि 67.6 प्रतिशत था की तुलना में 73.6 प्रतिशत हो गया है। प्लांट द्वारा उत्पादित आर 260 ग्रेड रेल सहित विशेष ग्रेड रेल के अलावा, अन्य विशेष स्टील ग्रेड में विशेष ग्रेड प्लेट, टीएमटी बार और रॉड और विशेष ग्रेड सेमी भी शामिल हैं।

स्पेशल ग्रेड प्लेट्स में कॉपर बियरिंग प्लेट्स, बॉयलर क्वालिटी, शिप बिल्डिंग क्वालिटी, हाई टेंसाइल और सेल्मा ग्रेड्स, सेलहार्ड ग्रेड, इंडियन नेवी के लिए डीएमआर 249 ग्रेड-ए प्लेट्स, नॉर्मलाइज्ड माइल्ड और नॉर्मलाइज्ड रोल्ड प्लेट्स, एनडीटी के साथ 40 मिमी से ज्यादा मोटे प्लेट्स, आईएस 2062ई 250बीएम (एमए) और आईएस- 2062 ई 250 ग्रेड-सी शामिल हैं। वर्ष 2021-22 में उत्पादित विशेष ग्रेड प्लेटों की कुल मात्रा 3,41,243 टन थी जबकि 2022-23 की अप्रैल से जनवरी के अवधि में 3,94,155 टन विशेष ग्रेड की प्लेटों का उत्पादन किया गया। इस प्रकार संयंत्र ने स्पेशल ग्रेड प्लेट्स के उत्पादन में वृद्धि दर्ज की है।

प्लांट के वायर रॉड मिल ने भी इलेक्ट्रोड क्वालिटी (ईडब्ल्यूएनआर) आईएस-2879 वायर रॉड्स, टीएमटी रॉड्स, उच्च जंगरोधी टीएमटी (एचसीआरएम) और भूकंपरोधी टीएमटी (ईक्यूआर-डी) रॉड्स सहित विशेष स्टील ग्रेड का उत्पादन किया है। वायर राॅड मिल से वित्त वर्ष 2021-22 में उत्पादित विशेष ग्रेड वायर रॉड की कुल मात्रा 3,20,105 टन थी, जबकि 2022-23 की अप्रैल से जनवरी अवधि में, वायर राॅड मिल द्वारा 3,04,525 टन विशेष ग्रेड का उत्पादन किया गया।

प्लांट की मर्चेंट मिल जो टीएमटी (एचसीआरएम), टीएमटी (एफई-600), टीएमटी (550डी) और टीएमटी (एफई-500डी) ग्रेड सहित विशेष स्टील टीएमटी बार तथा विशेष स्टील ग्रेड में हल्के स्ट्रक्चरल का उत्पादन करती है, इसमें सेल्मा 2062 410 ग्रेड ए 2062 सीयू, आईएस 2062 ग्रेड-बी (बी0) और आईएस 2062 250/350 (बीआर) ग्रेड शामिल है। वित्त वर्ष 2021-22 में 4,21,930 टन विशेष स्टील ग्रेड का उत्पादन करने वाली मर्चेंट मिल ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 की अवधि में 4,61,121 टन का उत्पादन किया है।

इस प्रकार भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्त वर्ष 2022-23 के दस महीनों में स्पेषल स्टील का उत्पादन बढ़ाकर अपने लाभप्रदता में निरन्तर वृद्धि की है।


scroll to top