भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने अमूल्य प्रियदर्शी को महाप्रबंधक  एलएंडए – PR  का दायित्व सौंपा….03 GM व 01 DGM के कार्यों में फेरबदल…

IMG-20241118-WA1078.jpg

भिलाईनगर 18 नवंबर 2024:-  भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने एक आदेश जारी करते हुए अमूल्य प्रियदर्शी को महाप्रबंधक एलएंडए- पीआर बना दिया है। जीएम एलएंडए-पीआर जैकब कुरियन 30 नवंबर 2024 इसी माह रिटायर हो रहे हैं। 

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन 30 नवंबर के पूर्व अधिकारियों के कार्य में फेरबदल का एक और आदेश जारी कर सकती है इस आदेश में जनसंपर्क विभाग में तैनात एक या दो अधिकारी जनसंपर्क विभाग से बाहर किया जा सकता है विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर एलएंडए से एक अन्य अफसर को भी हटाया जा सकता है ऐसी चर्चा है। मैनेजमेंट ने पर्सनल विभाग में और फेरबदल भी किया है

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा जारी आदेश के अनुसार महाप्रबंधक एचआर-एलएंडडी अमूल्य प्रियदर्शी को जनसंपर्क विभाग का जिम्मा दिया गया है। जीएम एलएंडए एंड पब्लिक रिलेशन की कमान सौंपी गई है। वर्तमान में जीएम पीआर जैकब कूरियन का रिटायरमेंट इसी माह 30 नवंबर 2024 को  है। जैकब कुरियन के स्थान पर  अमूल्य प्रियदर्शी को पदस्थ किया गया है। इनके अलावा डीजीएम एचआर- मिल्स एंड एमएंडएस राजीव कुमार को ईडी सचिवालय में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

महाप्रबंधक लॉ संजय द्विवेदी को अब जीएम एचआर मिल, एमएंडएस एंड वेलफेयर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके स्थान पर अब तक किसी को नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। जल्द ही नए जीएम लॉ के नाम की भी घोषणा हो सकती है। संजय द्विवेदी ही कैंटीन सर्विस, वर्क्स एरिया के वेलफेयर एमीनिटीस के भी इंचार्ज होंगे।

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और फेरबदल हो सकते हैं। 30 नवंबर के बाद स्थिति ज्यादा स्पष्ट हो सकेगी।


scroll to top