भिलाई स्टील प्लांट, नगर सेवाए की एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा भू माफिया और अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही….

IMG-20240120-WA1717.jpg

भिलाईनगर 20 जनवरी 2024 :- सेल भिलाई स्टील प्लांट, नगर सेवाए की एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा भू माफिया और अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है ।बी आर पी (वर्तमान में एस आर यू)प्लांट के पीछे, शिवपारा , स्टेशन मरोदा में छत्तीसगढ़ राज्य वन्य विकास निगम को वृक्षारोपण हेतु बी एस पी द्वारा बी एस पी भूमि दिया गया था।

इस भूमि पर कुछ भू माफिया और दलालों द्वारा पेड़ कटकर ईट की घर बनाकर बेचा गया तथा कुछ बी एस पी भूमि बेच दिया गया ।दलालों द्वारा बेमेतरा, गुण्डरदेही समेत स्थानीय लोगो को भी भूमि और आवास बेचा गया ।

दैनिक निरीक्षण में अवैध निर्माण पाए जाने पर एनफोर्समेंट विभाग की टीम, छत्तीसगढ़ राज्य वन्य विकास निगम की टीम द्वारा इन अवैध मकानों को दहा दिया गया तथा कुछ मकानों को दो दिन का समय दिया गया है मकान खाली करने हेतु।

उसके बाद इन आवासो को भी दहाया जाएगा।साथ ही अवैध कब्जेधारी ने बताया कि उन लोगो को दलालों से ये आवास खरीदे है।उन्हें बताया गया की ये बी एस पी की भूमि है ।एनफोर्समेंट तथा वन्य विभाग द्वारा इन दलालों के विरुद्ध सरकारी भूमि बेचने तथा फ्रॉड करने के आरोप में कानूनी कार्यवाही के साथ थाने में शिकायत किया जाएगा ।

दलालों और भू माफियाओं के नाम पता चलने पर इन दलालों और भू माफियाओं के अवैध घरों को भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र तोड़ा जाएगा तथा इन दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध FIR दर्ज करवाया जाएगा।पहले भी शिवपारा में तोड़ फोड़ की कार्यवाही की जा चुकी है जिसमे इन दलालों द्वारा निर्मित 23 अवैध घरों को तोड़ा गया था।

कार्यवाही के दौरान एनफोर्समेंट विभाग तथा छत्तीसगढ़ राज्य वन्य विकास निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।अवैध कब्जेधारियों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा ।


scroll to top