भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल-नवंबर अवधि में उत्पादन के सभी प्रमुख मापदंडों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

IMG-20231203-WA0327.jpg

भिलाईनगर 3 दिसंबर 2023 :- वर्तमान वित्तीय वर्ष में उत्पादन में निरन्तर वृद्धि दर्ज करते हुए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि यानि वर्ष के प्रथम 8 महीनों में उत्पादन के सभी प्रमुख मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संयंत्र ने वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से नवंबर 2023 अवधि में ओवन पुशिंग से लेकर सिंटर उत्पादन, हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील प्रोडक्शन से लेकर डिस्पैच के लिए लांग व फ्लैट प्रोडक्ट्स की लोडिंग में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में शानदार वृद्धि दर्ज की है।

संयंत्र ने अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में 782 ओवन प्रतिदिन औसत पुशिंग दर के साथ 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कोक ओवन ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि अप्रैल से नवंबर 2022 में 674 ओवन की औसत पुशिंग दर हासिल की थी।

संयंत्र ने सिंटर उत्पादन में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में 56,87,000 टन सिंटर का उत्पादन किया। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में सिंटर उत्पादन 52,27,000 टन दर्ज किया गया था।

इसके साथ ही संयंत्र हाॅट मेटल उत्पादन में भी 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। ब्लास्ट फर्नेस ने अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में 38,93,000 टन हॉट मेटल उत्पादन कर, पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 33,86,000 टन उत्पादन को पीछे छोड़ा।

इसी क्रम में संयंत्र ने क्रूड स्टील उत्पादन में भी 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में संयंत्र की स्टील मेल्टिंग शाॅप्स ने 36,88,000 टन क्रूड स्टील उत्पादन करते हुए, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 32,32,000 टन क्रूड स्टील उत्पादन को पार कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

भिलाई इस्पात संयंत्र ने पिछले वित्तीय वर्ष के अप्रैल से नवंबर 2022 अवधि में दर्ज 29,93,000 टन सेलेबल स्टील प्रोडक्शन को पीछे छोड़ते हुए, वर्तमान वित्त वर्ष इसी अवधि में 34,35,000 टन सेलेबल स्टील प्रोडक्शन कर उत्पादन में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में डिस्पैच हेतु लांग व फ्लैट प्रोडक्ट्स की कुल 34,26,040 टन लोडिंग के साथ 15.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अप्रैल से नवंबर 2022 के दौरान 29,61,520 टन लोडिंग किया गया था। इसके साथ ही संयंत्र ने अप्रैल से नवंबर 2023 के दौरान डिस्पैच के लिए 25,69,020 टन लांग प्रोडक्ट्स की लोडिंग के साथ 19.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए‌।

पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 21,54,975 टन लोडिंग के आंकड़े को पार किया। फ्लैट प्रोडक्ट्स की लोडिंग में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए अप्रैल से नवंबर 2022 के दौरान 8,06,545 टन लोडिंग की तुलना में, वर्तमान वित्त वर्ष की इसी अवधि में डिस्पैच हेतु 8,57,020 टन फ्लैट प्रोडक्ट्स लोडिंग किया है।



scroll to top