BSP गैस कांड बरसी: भिलाई बिरादरी ने कोक ओवन हादसे के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की…

IMG_20221009_222023.jpg

भिलाई इस्पात संयंत्र में विगत 9 अक्टूबर, 2018 को कोक ओवन गैस पाईप लाईन दुर्घटना में इस्पात बिरादरी के शहीद सदस्यों को आज 9 अक्टूबर, 2022 को संयंत्र परिसर में राईजिंग भिलाई उद्यान में निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र अनिर्बान दासगुप्ता के नेतृत्व में इस्पात बिरादरी के सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर संयंत्र प्रबंधन की ओर से कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) श्री अंजनि कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डाॅ. ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुकोपाध्याय, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी डाॅ. एस रविन्द्रनाथ, आॅिफसर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर, महासचिव श्री परविंदर सिंह सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबधकगण, महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

इसके साथ ही एस टी/ एस सी एसोसियेशन के श्री आनंद रामटेके, भिलाई इस्पात श्रमिक संघ (बी एम एस) के अध्यक्ष श्री इंद्रमणि मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेन्ना केशवलू, महामंत्री श्री रविशकर सिंह, इंटक से संजय साहू और पूरण वर्मा, इस्पात श्रमिक मंच से श्री शोख महमूद, हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन (सीटू) से श्री योगेश सोनी व अजय सोनी, बी एस पी वर्कर्स यूनियन के श्री िशव बहादुर सिंह, श्री टी बी राव, स्टील वर्कर्स यूनियन के श्री नंद किशोर गुप्ता, एक्टूक से श्री श्यामलाल साहू, शारदा गुप्ता सहित यूनियन के अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

प्रारंभ में इस्पात बिरादरी के शहीद सदस्यों का स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी कड़ी में उपस्थित इस्पात बिरादरी के सदस्यों ने शहीदों के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) श्री अजय तालू ने सभी को सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसके उपरांत निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता सहित सभी कार्यपालकों ने राईजिंग भिलाई उद्यान में वृक्षारोपण किया।महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री जी पी सिंह ने कार्यक्रम का समन्वय किया और कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रियों सेन ने किया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के सेफ्टी आर्टिस्ट ग्रुप ने 09अक्टूबर सन 2018 में भिलाई इस्पात संयंत्र,कोक ओवन में घटित में भीषण दुर्घटना में शहीद हुए 14 कार्मिकों को भावभीनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। आज इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना की बरसी है। सेफ्टी आर्टिस्ट ग्रुप का मुख्य उद्देश्य संयंत्र के सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति सचेत करना है। भिलाई इस्पात संयंत्र में घटित किसी भी दुर्घटना को सेफ्टी आर्टिस्ट ग्रुप के सभी सदस्य चित्र एवं पोस्टर बना कर लोगों को सचेत करते हैं ताकि दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो तथा सभी लोग सुरक्षित जीवन यापन कर सके। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री संतोष कुमार पाराशर ने कहा कि इस घटना से हमारे संयंत्र को अपूर्णीय क्षति हुई है एवं उसकी भरपाई असंभव है। हमारे साथी जो आज हमारे बीच नहीं हैं उनको श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं एवं उनके परिवार के सदस्यों को नमन करता हूं। इस मौके पर उपस्थित श्री प्रशांत क्षीरसागर ने सभी लोगों को सुरक्षा शपथ दिलाई और कहा कि आज हम सब लोगों को प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि भिलाई इस्पात संयंत्र में कोई भी छोटी से छोटी दुर्घटना घटित ना हो तथा संयंत्र हमेशा तरक्की करे। इस अवसर पर दिवंगत आत्माओं के सम्मान में दो मिनिट मौन भी रखा गया। इस दौरान श्री एस के शर्मा,प्रभु जैना, श्री राजू, श्री बोरकर, श्री ठाकुर, श्री संतोष पाराशर, प्रशांत एवं आर्टिस्ट ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे।


scroll to top